img-fluid

ED की स्पेशल कोर्ट ने इस कंपनी को दिया निवेशकों को 450 करोड़ रुपये लौटाने का आदेश

March 14, 2025

नई दिल्ली। ईडी (ED) की लगातार कोशिशों के बाद एक बड़ा कदम उठाया गया है. ओडिशा (Odisha.) के खुर्दा जिले में PMLA स्पेशल कोर्ट (Special Court) ने रोज वैली ग्रुप ऑफ कंपनीज (Valley Group of Companies) के निवेशकों को उनके पैसे लौटाने का आदेश दिया है. कोर्ट ने 450 करोड़ रुपये (मौजूदा मूल्य) की संपत्ति को रिलीज करने की मंजूरी दी है, जो कि फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में विभिन्न बैंकों में जमा थी. ये रकम ईडी ने रोज वैली चिटफंड घोटाले के तहत जब्त की थी।


चार राज्यों में ईडी ने की थी जांच
रोज वैली ग्रुप ऑफ कंपनीज के मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम कुंडू के खिलाफ ईडी ने कई राज्यों ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम और त्रिपुरा में चिटफंड घोटाले की जांच की थी. कंपनी ने लाखों निवेशकों से पैसे जुटाए, लेकिन बाद में घोटाला सामने आया. इस मामले में कोर्ट ने फैसला दिया है कि निवेशकों को उनका पैसा वापस मिलेगा।

अब तक बांटे जा चुके हैं 22 करोड़ रुपये
कोर्ट ने एसेट डिस्पोजल कमेटी (ADC) को इन फंड्स को निवेशकों को लौटाने की जिम्मेदारी सौंपी है. ये कमेटी कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश से बनी थी, जिसके चेयरमैन रिटायर्ड जज दिलीप कुमार सेठ है. ED कोलकाता ने इस पूरी प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाई है. अब तक 31 लाख से ज्यादा निवेशकों ने अपनी क्लेम डिटेल्स www.rosevalleyadc.com वेबसाइट पर रजिस्टर की है. इनमें से 32,319 निवेशकों के दावों की जांच हो चुकी है और अब तक 22 करोड़ रुपये बांटे जा चुके हैं।

जो भी निवेशक अब तक अपना दावा पेश नहीं कर पाए है. वे तुरंत www.rosevalleyadc.com वेबसाइट पर जाकर अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करे. जिन्होंने पहले ही आवेदन कर दिया है, उन्हें दोबारा रजिस्टर करने की जरूरत नहीं है. ओडिशा में ये ED की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है, जिसमें इतनी बड़ी रकम निवेशकों को लौटाई जा रही है. आने वाले महीनों में और भी निवेशकों को उनका पैसा वापस मिलने की उम्मीद है।

Share:

  • खुलासा: अंतरिक्ष से आती थी अजीब आवाज, लगा एलियंस भेज रहे संकेत

    Fri Mar 14 , 2025
    नई दिल्‍ली। अक्सर जब अंतरिक्ष (Space) से कोई रेडियो संकेत मिलते हैं, तो हम दूसरों ग्रहों पर जीवन के होने का अनुमान लगाने लग जाते हैं. ऐसा लगता है कि वो शायद कोई एलियंस (Aliens) भेज रहे हैं. लेकिन हाल ही में वैज्ञानिकों इसको लेकर खुलासा किया. पिछले 10 वर्षों से, पृथ्वी को हर दो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved