img-fluid

Effect of Inflation: तेल दाल और सब्जियों से लेकर बढ़े इन चीजों के भाव

January 23, 2021

नई दिल्‍ली। पिछले 3 हफ्ते में आटा-चावल-तेल से लेकर चाय पत्ती-प्याज-तक के दाम में उछाल देखने को मिला है। खुदरा बाजार में इस दौरान केवल आलू, टमाटर और चीनी के भाव गिरे हैं। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए खुदरा केंद्रों के आंकड़ों के मुताबिक 1 जनवरी 2021 की तुलना में 22 जनवरी 2021 को पैक पाम तेल 107 रुपये से बढ़कर करीब 112 रुपये, सूरजमुखी तेल 132 से 141 और सरसों तेल 140 से करीब 147 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। वनस्पति तेल 5.32 फीसद महंगा होकर 105 से 110 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

पिछले 3 हफ्तों में ऐसे बढ़े आवश्यक वस्तुओं के दाम

वस्तुआवश्यक वस्तुओं के दैनिक खुदरा मूल्य
आज का मूल्यतीन सप्ताह पहलेप्रतिशत परिवर्तन
22/01/202101/01/2021तीन सप्ताह
चावल37.7434.2410.22
गेहूं28.5727.633.4
आटा (गेहूं)31.8130.554.12
चना दाल73.4473.010.59
तूर / अरहर दाल104.49103.470.99
उड़द दाल108.88107.461.32
मूंग दाल107.04104.432.5
मसूर दाल81.8378.713.96
चीनी39.6739.68-0.03
दूध @47.5447.080.98
मूंगफली तेल (पैक)161.73160.150.99
सरसों तेल (पैक)146.43139.814.73
वनस्पति (पैक)110.53104.955.32
सोया तेल (पैक)122.21115.595.73
सूरजमुखी तेल (पैक)140.58132.016.49
पाम तेल (पैक)112.85107.624.86
गुड़48.2946.972.81
खुली चाय269.59246.569.34
नमक पैक *17.7417.093.8
आलू24.8930.19-17.56
प्याज40.8936.4612.15
टमाटर23.4628.61-18

स्रोत: उपभोक्ता मंत्रालय

प्याज के दाम बढ़े, आलू-टमाटर हुए सस्ते

इस दौरान प्याज की कीमतें 12 फीसद बढ़ी हैं। 1 जनवरी को प्याज का औसत मूल्य 36.46 रुपये किलो था, जबकि अब यह करीब 41 रुपये किलो पर पहुंच चुका है। इस समयावधि में टमाटर के रेट में करीब 18 फीसद और आलू के भाव में करीब 18 फीसद की कमी देखी गई। यही नहीं नमक के रेट में करीब 4 फीसद का उछाल आया है। वहीं गुड़ पिछले 3 हफ्ते में 47 रुपये किलो से बढ़कर 48.29 रुपये पर पहुंच गया है।

दालों के भी बढ़े दाम

अगर दालों की बात करें तो मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अरहर यानी तूअर की दाल में मामूली इजाफा हुआ। अरहर दाल 103 रुपये किलो से करीब 104 रुपये पर पहुंच गई है। उड़द दाल 107 से 109, मसूर की दाल 79 से 82 रुपये पर पहुंच चुकी है। मूंग दाल 104 से 107 रुपये पर चली गई है। चावल में 10.22 फीसद का उछाल आया है। 34 से अब यह करीब 38 रुपये हो गया है।

चाय की कीमतें बढ़ने की वजह

अगर चाय की बात करें तो इसके भाव थमने का नाम नहीं ले रहे। खुली चायपत्ती इस समयावधि में 9 फीसद बढ़कर 246 से 269 रुपये पर पहुंच गई है। किराना कोराबारी के मुताबिक, पैकिंग वाले चाय पत्ती पर प्रति किलो 50 से 150 रुपये तक दाम बढ़े हैं। वहीं प्रिमियम कटेगरी की चाय में 300 रुपये से ऊपर वाली खुली पत्ती के दाम भी करीब डेढ़ गुना हो गया है।

खुली पत्ती के थोक विक्रेता राजेश मिश्रा ने बताया कि लाकडाउन में असम व दार्जिलिंग में पेड़ों की कटिंग व अच्छी देखरेख न होने से उत्पादन प्रभावित हुआ है। अभी कीमतें काबू में आती नहीं दिख रही हैं। थोक कारोबारी बताते हैं कि असम, पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग, तमिलनाडु के नीलगिरि व कोलुक्कुमालै, केरल के मुन्नार और हिमाचल प्रदेश के पालमपुर से चाय की पत्‍ती आती है। कमोबेश सभी जगह उत्पादन प्रभावित हुआ है।

Share:

  • UP विधानसभा चुनाव के लिए ओवैसी ने बदला प्लान, AIMIM के टार्गेट पर हैं ये सीटें?

    Sat Jan 23 , 2021
    लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सियासी समर में भाजपा (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) के बाद यदि किसी पार्टी की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है तो वो हैं असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) की। लेकिन क्यों? इस पार्टी में ऐसा क्या है, जिससे राजनीतिक माहौल धीरे-धीरे उफान पर आ रहा है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved