img-fluid

ऑस्ट्रेलिया में हार के इफ्केट : BCCI ने लिए कड़े फैसले, पूरे टूर पर साथ नहीं रह पाएंगी पत्नियां, परिवार के लिए बने सख्त नियम

January 14, 2025

नई‍ द‍िल्ली . ऑस्ट्रेल‍िया (Australia) से हार के बाद BCCI ने बड़ा फैसला किया है. अब क्रिकेटर (Cricketer) के पर‍िवारों (family) पर सख्त नियम (rules) बनाए गए हैं. नए न‍ियमों के तहत अगर कोई टूर्नामेंट 45 या उससे ज्यादा दिनों का है तो परिवार को खिलाड़ियों के साथ सिर्फ 14 दिन रहने की इजाज़त होगी, और अगर टूर इससे कम दिनों का है तो यह 7 दिन हो सकता है.

वहीं नए न‍ियमों के तहत पूरे टूर्नामेंट के दौरान पत्नियां खिलाड़ियों के साथ नहीं रह सकतीं हैं. परिवार सिर्फ 2 सप्ताह तक साथ रह सकता है. सभी खिलाड़ियों को टीम की बस में यात्रा करनी होगी. वहीं गौतम गंभीर के निजी मैनेजर को भी VIP बॉक्स या टीम बस में बैठने की इजाजत नहीं होगी. उन्हें किसी दूसरे होटल में रहना होगा. अगर खिलाड़ियों का सामान 150 किलो से ज्यादा है तो BCCI खिलाड़ियों को दिए जाने वाले अतिरिक्त सामान शुल्क का भुगतान नहीं करेगा.


ऑस्ट्रेल‍िया दौरे पर भारत का रहा बुरा हाल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में टीम इंड‍िया को 1-3 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. इस वजह से भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप के लिए भी क्वाल‍िफाई नहीं कर पाई थी. यही वजह थी कि भारतीय टीम पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप के तीन सीजन में में पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वाल‍िफाई करने में विफल रहा था.

रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ने एक दशक बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) गत रव‍िवार को ऑस्ट्रेलिया के सामने सरेंडर कर दी. इससे पहले टीम इंड‍िया को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था. इन दो झटकों के कारण ही भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल खेलने से चूक गया.

कोहली ने BGT के 5 टेस्ट मैचों में 190 रन 23.75 के एवरेज से बनाए. वहीं रोहित शर्मा का तो बल्ले से बहुत ही बुरा हाल रहा. रोहित शर्मा ने 3 मैचों में महज 31 रन 6.20 के साथ बना पाए.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दिखी टीम की कमजोर‍ियां
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BGT में 3-1 से मिली हार में एक चीज तो साफ तौर पर नजर आई कि भारतीय क्रिकेट टीम के ख‍िलाड़ी ‘रेड बॉल’ के आगे कमजोर पड़ जाते हैं. शॉट सेलेक्शन लापरवाही बरती गई, नतीजतन ऋषभ पंत बार-बार जोखिम भरे स्ट्रोक खेलकर आउट हो रहे थे. बल्लेबाज बार-बार एक ही गलती कर रहे थे. कोहली ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंदों को नहीं खेल पा रहे थे. गेंदबाज लंबे स्पैल फेंकने के लिए तैयार नहीं थे.

सिराज अक्सर लय खो रहे थे और हर्षित राणा तेजी बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रहे थे. कुल म‍िलाकर ख‍िलाड़‍ियों में टेस्ट को नेचर का अपनाने की कमी नजर आई. गिल क्रीज से बाहर निकलकर कोश‍िश करते दिखे. वहीं रोहित शर्मा अपनी पारी की शुरुआत में स्ट्रोक लगाते दिखे.

Share:

  • बाइडन ने बतौर राष्‍ट्रपति विदेश विभाग में दिया अपना आखिरी भाषण, बोले- दुनिया में हर प्रतिस्पर्धा जीत रहा अमेरिका

    Tue Jan 14 , 2025
    वॉशिंगटन । अमेरिका (America) के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने सोमवार को विदेश विभाग (Foreign Department) में बतौर राष्ट्रपति (President) अपना आखिरी भाषण (Last speech) दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अमेरिका दुनिया में हर प्रतिस्पर्धा जीत रहा है, वहीं अमेरिका के विरोधियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 82 वर्षीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved