
स्कूलों में परीक्षाओं का दौर… नए सत्र की तैयारी पर जोर… 1 अप्रैल से नया सत्र…
इंदौर। स्कूलों (school) में परीक्षाओं (Examinations) का दौर जारी है, उत्तर-पुस्तिकाओं (Answer Sheets) के मूल्यांकन परिणाम जारी करने की कवायद में शिक्षकों (teacher) की उलझनें बरकरार हैं, ऐसे में भोपाल से फरमान है की 1 अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू करना है, जिसमें अभिभावकों को भी स्कूल तक बुलाना है।
स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि इस महीने के तीसरे सप्ताह तक नए शैक्षणिक सत्र की तैयारी कर ली जाए। 1 अप्रैल से शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र में प्रवेशोत्सव तो मानना ही है साथ ही शाला त्यागी (ड्रॉप आउट) बच्चों को फिर से स्कूलों में जोडऩे की कवायद भी करना है। इसके लिए प्रत्येक शिक्षक को 10 शाला त्यागी की बच्चों की जिम्मेदारी दी गई है, जो बच्चे एक, दो या तीन साल पहले नियमित कक्षा में आते थे, उन्होंने अचानक अपनी पढ़ाई बंद कर दी, ऐसे बच्चों को स्कूलों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी शिक्षकों की रहेगी।
एकेडमिक कैलेंडर से बच्चे व अभिभावक होंगे रूबरू
सभी सरकारी स्कूलों में प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा, साथ ही शिक्षक व प्राचार्य अभिभावकों और बच्चों को एकेडमिक कैलेंडर से रूबरू कराएंगे, जिसमें महीने भर में होने वाली शैक्षिक गतिविधियां और कोर्स की जानकारी तो दी जाएगी, वहीं सांस्कृतिक और अन्य प्रतियोगी आयोजनों के बारे में भी बच्चों के साथ अभिभावकों को रूबरू कराया जाएगा, ताकि वह वर्ष भर की गतिविधियों के लिए मानस बना सके।
इधर परिणाम तैयार करने पर फोकस
सरकारी और निजी स्कूलों में परीक्षाएं फिलहाल जारी हैं, जो 10 से 12 दिनों तक और चलेंगी। इसी बीच उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना है। लोकल परीक्षाओं के परिणाम भी इस महीने के अंत तक जारी करना जरूरी है, जबकि बोर्ड परीक्षा परिणाम बाद में आएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved