img-fluid

बाढ़ के बाद पंजाब में बीमारी से बचने की कोशिश, घर-घर जाकर हो रहा सर्वे

September 12, 2025

डेस्क: पंजाब (Punjab) में आई भयावह बाढ़ (Flood) से प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए पंजाब सरकार ने राहत अभियान (Relief Operations) शुरू किया है. इस अभियान के दौरान नई दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल (NIIMS Hospital) के डॉक्टरों की टीम पंजाब पहुंची और पीड़ित लोगों का हेल्थ चेकअप किया. चेकअप में सबसे ज्यादा बुखार, सर्दी-जुकाम, गले में समस्या और स्किन से संबंधित बीमारियां देखी गईं. राहत अभियान के दौरान पहुंची टीम का नेतृत्व नई दिल्ली के एम्स के डायरेक्टर प्रोफेसर एम. श्रीनिवास और मेडिकल सुप्रीडेंट डॉ. निरुपम मदान कर रहे हैं.


राहत अभियान के दौरान डॉक्टरों ने राज्य के कई इलाकों का दौरा किया, जिनमें अजनाला, सिद्धे वाला रामदास, गुरदासपुर और फिरोजपुर इलाके शामिल हैं. डॉक्टरों ने इन इलाकों में जाकर करीब 3 हजार से ज्यादा मरीजों से संपर्क किया. एम्स के सहायक प्रोफेसर अमरिंदर सिंह ने बताया कि लोगों में बुखार और ऊपरी श्वसन तंत्र में इंफेक्शन होना आम है. उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान एक्यूट गैस्ट्रोएंटेराइटिस के रोगियों और खासकर डिहाइड्रेशन से पीड़ित बच्चों को नियमित उपचार किया जा रहा है. डॉ. सिंह ने बताया कि मेडिकल टीम की तरफ से एंटीफंगल, एंटीबायोटिक्स, ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन और दर्द से आराम देने वाली कई दवाइयां लोगों को दी गई हैं.

डॉक्टर ने बताया कि हमारी टीम ने कई लोगों का हेल्थ चेकअप किया, जिस दौरान उन्हें ऐसे कई मरीज मिले जिन्हें डायबिटीज थी. उन्होंने कहा कि हैरान कर देने वाली बात ये थी कि इतनी बड़ी संख्या में लोग डायबिटीज से पीड़ित थे, लेकिन किसी को भी इसके बारे में पता नहीं था. उन्होंने कहा कि टीम ने लोगों के हाई ब्लड प्रेशर की भी जांच की. डॉ. सिंह ने बताया कि इस बार राहत शिविर उन इलाकों में लगाए गए, जहां पहले कोई चिकित्सीय सहायता नहीं पहुंची थी. उन्होंने बताया कि बुजुर्गों, बच्चों और अधिक बीमार वाले लोगों की सुविधा को देखते हुए टीम ने सीधे घरों का दौरा किया.

Share:

  • सुशीला कार्की को नेपाल का PM बनाना चाहते है Gen Z, इतनी संपत्ति की हैं मालकिन

    Fri Sep 12 , 2025
    डेस्क: केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) के इस्तीफे (Resignation) के बाद अब नेपाल (Nepal) में 74 वर्षीय पूर्व न्यायाधीश सुशीला कार्की (Sushila Karki) को अंतरिम पीएम (Interim PM) बनाने को लेकर आम सहमति बन गई है. जेन जेड जनरेशन (Gen Z Generation) के लोगों में उनकी काफी पॉपुलैटरी भी जिसका उनको फायदा मिला है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved