
इंदौर। ओंकारेश्वर से इंदौर आ रहे कावड़ियों को एक तेजगति से आ रही आयशर गाड़ी ने कुचल दिया। घटना चोरल ओर ग्वालू के बीच के कटी घटी की है। घायल ओर मृतक इंदौर के ही एरोड्रम क्षेत्र के राज नगर, नगीन नगर के है, जो ओंकारेश्वर से जल लेकर उज्जैन जा रहे थे।
एक मृतक की पहचान आदर्श के रूप में हुई है जबकि ध्रुव की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। वही पांच अन्य घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी एमवाय अस्पताल पहुंचे जहां सभी के इलाज के लिए विशेष इंतजाम किए गए है। मामला कावड़ियों से जुड़ा होने के कारण पुलिस विशेष रूप से एतिहात बरत रही है। फिलहाल टक्कर मरने वाला आयशर गाड़ी का चालक घटना के बाद से फरार है पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved