img-fluid

आइशर-कंटेनर की भिड़ंत एक चालक की दर्दनाक मौत

  • April 30, 2025

    इंदौर। आइशर-कंटेनर (Eicher-Container) की भिड़त ( Collision) में आइशर का चालक (driver) कैबिन में फंस गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

    खुड़ैल पुलिस ने बताया कि हादसा नेमावर रोड पर हुआ। इंदौर से बैतूल जा रही आइशर सामने से आ रहे कंटेनर से जा भिड़ी। घटना में आइशर और कंटेनर के कैबिन दब गए। आइशर का चालक पवन पिता दिनेश निवासी बैतूल कैबिन में दब गया। उसे बमुश्किल बाहर निकाला गया, लेकिन गंभीर चोटें लगने के चलते उसकी मौत हो गई। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं ट्रक का चालक और क्लीनर भी इस घटना में घायल हुए हैं। उनका इलाज जारी है।


    पत्नी की मौत के 18 दिन बाद पति ने लगाई फांसी
    पत्नी की मौत के 18 दिन बाद पति ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसे उसके छोटे बेटे ने फंदे पर लटका हुआ देखा। सिरपुर कांकड़ निवासी 38 वर्षीय दीपक पिता रामू ने घर पर फांसी लगा ली। कल जब उसका छोटा बेटा काम से घर लौटा तो पिता दीपक दरवाजा नहीं खोल रहा था। इस पर दरवाजा तोडक़र वह अंदर घुसा तो दीपक फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। बेेटे ने शोर मचाया और मदद के लिए पड़ोसियों को बुलाया। इसके बाद फंदा काटकर दीपक को नीचे उतारा, तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। यह बात सामने आ रही है कि दीपक की पत्नी ने रक्षाबंधन के दिन घरेलू विवाद के चलते एसिड पी लिया था, तब से उसका इलाज चल रहा था। 11 अप्रैल को उसकी मौत हो गई थी। आशंका है कि दीपक पत्नी की मौत से दु:खी था।

    Share:

    भारत के इस कदम से रोएगा पाकिस्तान, सरकार ने बनाया 'महातबाही' का प्लान

    Wed Apr 30 , 2025
    नई दिल्ली: 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार का पाकिस्तान को आर्थिक रूप से तबाह करने का प्लान रेडी है. सिंधु जल संधि को रोकने के अलावा पाकिस्तान के साथ सभी तरह के कारोबारी रिश्तों को खत्म कर देना उसी का हिस्सा था. लेकिन अब भारत इस दिशा में एक और कदम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved