img-fluid

अरबी से भरा आयशर पलटा, ड्राइवर दबा, क्लीनर बचा

June 07, 2024

ओमेक्स सिटी के पास हादसा…घंटों मशक्कत के बाद फंसे ड्राइवर का शव निकला

इंदौर। लसूडिय़ा (Lasudia) क्षेत्र में खंडवा (Khandva) की ओर से सब्जी (Vegetable) भरकर ला रहा एक आयशर (Eicher) पलट गया। घटना में आयशर के ड्राइवर (driver) की दबने से मौत हो गई, जबकि उसका क्लीनर (cleaner) बच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आयशर को सीधा कर थाने पहुंचाया। आयशर कैसे पलटा इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है।


लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि ओमेक्स सिटी और विस्तारा टाउनशिप के बीच हादसा हुआ। पुलिस को सूचना मिली कि एक आयशर यहां पलट गया। घटना में आयशर का 38 वर्षीय ड्राइवर आसिफ पिता इरशाद निवासी समसबाद आगरा (यूपी) और क्लीनर आयशर के कैबिन में फंस गए। क्लीनर को तो लोगों ने बाहर निकाल लिया, लेकिन गंभीर चोटें लगने के चलते ड्राइवर आसिफ की मौत हो गई। आयशर में अरबी भरी हुई थी, जो खंडवा से आगरा ले जाई जा रही थी।

क्रेन से बोनट को खींचा और शव निकाला
हादसे को लेकर आंशका है कि आयशर किसी अन्य बड़े ट्रक से टकराते हुए पलटा होगा। पलटे हुए आयशर को सीधा करने के लिए क्रेन को बुलाना पड़ा। दुर्घटनाग्रस्त आयशर का केबिन बुरी तरह दब गया था। जिसे क्रेन की मदद से ही सीधा किया गया और फिर उसमें फंसे ड्राइवर के शव को बाहर निकाला गया। मृत ड्राइवर के परिजन को हादसे को लेकर जानकादी दे दी गई है।

इंडेक्स के पास भी हादसा एक की मौत
इंडेक्स कॉलेज के पास भी सडक़ हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। खुड़ैल पुलिस ने बताया कि चापड़ा (देवास) निवासी 22 साल के शंकर पिता जितेंद्र के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। उसकी सडक़ हादसे में गंभीर चोटें आने के चलते मौत हुई। बताया जा रहा है कि वह बाइक पर इंडेक्स के सामने से जा रहा था, तब हादसे का शिकार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share:

  • सिटीजन कॉप पर आई शिकायतों से पुलिस ढूंढ रही है 37 मोबाइल के मालिक

    Fri Jun 7 , 2024
    इन्दौर। विजय नगर पुलिस (Vijay Nagar Police) ने कल लूट (loot) के दो आरोपियों (two accused) को गिरफ्तार (Arrested) कर 37 मोबाइल जब्त (37 mobile phones) किए, लेकिन उसे इनके फरियादी नहीं मिल रहे हैं। इसके चलते सिटीजन कॉप (Citizen Cop) पर आई शिकायतों से मालिकों को ढूंढा जा रहा है। विजय नगर पुलिस ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved