खंडवा। खंडवा जिले (Khandwa District) में सोमवार रात शादी की खुशियां मातम में बदल गई। यहां एक मैरिज गार्डन(marriage garden) के सामने खड़े मेहमानों को दहेज का सामान लेकर जा रहे आइशर वाहन ने रौंद डाला (Eicher vehicle trampled)। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने ड्राइवर को पकडक़र पहले उसकी जमकर पिटाई की, फिर उसे पुलिस को सौंप दिया।
जानकारी अनुसार जिले के मूंदी में राठी परिवार के घर शादी का आयोजन था। सोमवार रात को मूंदी के रुद्र मैरिज गार्डन में रिसेप्शन का कार्यक्रम था। रात सवा दस बजे तक रिसेप्शन में मेहमानों का आना-जाना लगा हुआ था। गार्डन के सामने मेहमानों की भीड़ थी, तभी मूंदी से सिंधखाल की ओर जा रहे तेज रफ्तार आइशर ट्रक ने गार्डन के बाहर खड़े लोगों को रौंद दिया। हादसे के बाद चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और चीख-पुकार मच गई। हादसे में गेंदालाल राठौर (62) की मौके पर ही मौत हो गई। उनके भतीजे विशाल राठौर ने रास्ते में और भांजी खुशी राठौर (7) ने खंडवा जिला अस्पताल में दम तोड़ा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved