img-fluid

अंचल में धूमधाम से मनाया ईद का त्यौहार

April 12, 2024

  • गले मिलकर कहा ईद मुबारकबाद-मक्सी में समाज के वरिष्ठों का साफा बांधकर किया सम्मान

मक्सी। रमजान माह के तीस रोजे पूरे होने के बाद ईद उल फितर का चांद दिखते ही खुशियों की शुरुआत बुधवार शाम से हो गई। गुरुवार सुबह झोंकर रोड स्थित इदगाह पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग नमाज के लिए पहुँचे जिसमें बच्चे, बुजुर्ग भी शामिल रहे।



सुबह 9 बजे मर्कज प्रमुख मुफ्ती मुजम्मिल साहब ने ईद उल फितर की नमाज अदा कराई। इसके बाद खुदबा पढ़कर, पूरे मुल्क में अमनो अमान, शांति, समृद्धि, और भाईचारे की लिए दुआएँ माँगी। इस दौरान मेहरबान सिंह पटेल पहुँचे और ईद की बधाई दी। इस दौरान पटेल का मुस्लिम समाज ने साफा बाँधकर स्वागत किया गया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मक्सी थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल, एसआई घनश्याम बैरागी अपनी टीम के साथ पूरे समय तैनात रहे। उनका भी समाजजनों ने साफा बांधकर सम्मान किया। लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी, साथ ही पूरे दिन सेवैयो के खाने खिलाने का दौर चलता रहा। इस अवसर पर मक्सी ईदगाह कमेटी पूर्व सदर अज्जू मेव, अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष आलम मेव (आयन), जोएब मेव, निजाम खान, जहाँगीर मौलाना, आरिफ मेव, समद मेव, कल्लू मेव, जाकिर मेव, अब्बास भाई, अमन शाही, साजिद खां, शादाब मेव, अजहर शेख, जुनेद बाबा, तस्लीम शेख, साजिद गोल्डन, इमरान संगम, लारेब नेता आदि उपस्थित थे।

Share:

  • राजस्थान में भाजपा का खेल बिगाड़ेंगे रविंद्र सिंह भाटी, राजपूत और राजकुमार रोत?

    Fri Apr 12 , 2024
    नई दिल्ली: राजस्थान (Rajasthan) में राजपूत (Rajput), रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) और राजकुमार रोत (Rajkumar Rot) यानि RRR ने बीजेपी के माथे पर चिंता की लकीरें ला दी हैं. बीजेपी के 400 पार के नारे को गति राजस्थान जैसे राज्य में क्लीन स्वीप से ही मिल सकती थी. पर अब ऐसा लगता है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved