भोपाल। ईद उज्जुहा का त्योहार (Eid Uzzuha)21 जुलाई को मनाया जाएगा। पिछले साल की तरह इस बार भी ईद का त्योहार कोरोना कोरोना गाइडलाइन के बीच ही मनेगा।
शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने ऐलान कर दिया है। ईद उज्जूहा (बकरा ईद) का त्योहार 21 जुलाई को मनाया जाएगा। इस ऐलान के साथ थी खरीदारी के लिए बाजार सज गए हैं। ईद उज्जुहा का त्योहार कोरोना काल में प्रतिबंधों के बीच बेहद सादगी से मनाई जाएगी। मुस्लिम धर्मगुरुओं और संगठनों ने इसको लेकर कुछ गाइडलाइन (Guidelines) भी जारी की है करते हुए इसका पालन करने की अपील की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved