भोपाल/खंडवा (Bhopal/Khandwa)। लोकसभा निर्वाचन 2024 (lok sabha election 2024) के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात से खंडवा पुलिस (Khandwa Police) द्वारा आदतन अपराधियों एवं गुण्डे बदमाशों के विरूद्ध निरन्तर कड़ी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में मनोज कुमार राय पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा अवैध हथियार के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के लिए टीम का गठन किया गया। गठित टीम को सूचना प्राप्त हुई कि आचार संहिता लागू होने के उपरांत लायसेन्स धारी शस्त्रों के स्वामियों द्वारा अपने लायसेन्सी हथियार थानों में जमा करा दिये गये है फिर भी कुछ लोगों के पास अवैध हथियार मौजूद है उक्त सूचना के आधार पर सूक्ष्मता से पडताल की गई तो ज्ञात हुआ कि खंडवा शहर व आस पास के कुछ व्यक्ति शिकार खेलने व अन्य गतिविधिया संचालित करने हेतु अवैध हथियार रखे हुए है।©2025 Agnibaan , All Rights Reserved