
कंधमाल: ओडिशा (Odisha) के कंधमाल जिले (Kandhamal District) हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के सरकारी आदिवासी कल्याण आवासीय (Government Tribal Welfare Residential) स्कूल में कुछ विद्यार्थियों सो रहे थे. इस दौरान कुछ बदमाश विद्यार्थी ने सो रहे अपने साथियों की आंखों में कथित तौर पर कोई तेजी से चिपकने वाला पदार्थ डाल दिया. जिससे आठ छात्रों को शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.
जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. यह मामला जिले के सालगुडा के सेवाश्रम स्कूल (Sevashram School) का है. पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि प्रभावित अधिकतर विद्यार्थी लगभग 12 साल के हैं. वे सभी चौथी व पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे हैं. उन्हें पहले गोछापाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और बाद में उनमें से सात को फूलबनी के जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) में ले जाया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved