img-fluid

Assam: सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की टक्कर से आठ हाथियों की मौत, पांच डिब्बे पटरी से उतरे

December 20, 2025

 गुवाहाटी. असम (Assam) के होजाई जिले में हुए एक ट्रेन हादसे (Train accident) में पांच डिब्बे (five coaches ) पटरी से उतर गए। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी यात्री को चोट नहीं आई। हालांकि ट्रेन की टक्कर लगने से आठ हाथियों की मौत हो गई। एक वन अधिकारी ने बताया कि शनिवार तड़के असम के होजाई जिले में सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से हाथियों के एक झुंड के आठ हाथियों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना में पांच कोच और ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया, हालांकि किसी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है।


शनिवार तड़के हुआ हादसा
रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन के साथ यह हादसा तड़के करीब 2.17 बजे हुआ। नगांव के डिविजनल वन अधिकारी सुहास कदम ने बताया कि यह घटना होजाई जिले के चांगजुराई इलाके में हुई। कदम और अन्य वन अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रभावित जमुनामुख-कांपुर सेक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों को दूसरी लाइन से डायवर्ट किया गया है। फिलहाल लाइन पर मरम्मत का काम चल रहा है। सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस मिजोरम के सैरांग (आइजोल के पास) को आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) से जोड़ती है।

Share:

  • सबसे काली रात... 27 साल में पहली बार नहीं छपा ये बांग्लादेशी अखबार

    Sat Dec 20 , 2025
    डेस्क: बांग्लादेश (Bangladesh) में शेख हसीना (Sheikh Hasina) के विरोधी नेता उस्मान हादी (Osman Hadi) की मौत के बाद एक बार फिर हिंसा (Osman Hadi) भड़क उठी है. प्रदर्शनकारियों ने ढाका में दो प्रमुख अखबारों, प्रोथोम आलो और द डेली स्टार, के दफ्तरों (Offices) में आग (Fire) लगा दी है. इस घटना के बाद से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved