
इंदौर। प्रदेश में 22 मई से होने वाले युवक कांग्रेस के चुनाव को लेकर अब माहौल नजर आने लगा है। ब्लाक अध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक का चुनाव होना है। इसके लिए नामांकन दाखिल करने का काम पूरा हो चुका है। चुनाव में एक व्यक्ति को 6 वोट डालना होंगे। जिसे सर्वाधिक वोट मिलेंगे उसे ही चुना जाएगा। इंदौर से इस बार ग्रामीण क्षेत्र में घमासान की स्थिति है। इंदौर शहर युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बनने की दौड़ में आठ नेता शामिल हो गए हैं, जिनमें दो युवतियां हैं। इन दावेदारों ने कल एक-दूसरे की उम्मीदवारी के खिलाफ आपत्ति लगाई है।
युवा कांग्रेस के चुनाव की प्रक्रिया तेज गति के साथ चल रही है। इंदौर शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कुल आठ नेताओं द्वारा अपने नामांकन दाखिल किए गए हैं। चुनाव की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और 22 मई से शुरू होने वाली वोटिंग एक महीने तक चलेगी। उसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। अभी उसके लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है। इंदौर शहर अध्यक्ष के लिए अमित पटेल, निखिल वर्मा सहित एक महिला प्रत्याशी ने भी ऑनलाइन नामांकन जमा किया है तो ग्रामीण क्षेत्र से अध्यक्ष के लिए गजेंद्रसिंह, राकेश मौर्य, गौरव सोलंकी और शादाब पटेल भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र से एक बड़ा नाम भी था, लेकिन अब कहा जा रहा है कि वे प्रदेश में जाने के मूड में हैं। नामांकन की तारीख समाप्त होने के बाद अब प्रत्याशियों ने अपने स्तर पर प्रचार शुरू कर दिया है। विशेषकर युवक कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ताओं से और कॉलेजों में संपर्क किया जा रहा है। सभी अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं।
20 मई को प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित की जाएगी और 22 मई से वोटिंग शुरू हो जाएगी। इस बार वे ही लोग मतदान कर सकेंगे, जिनका जन्म 1990 के बाद हुआ हो। 35 वर्ष से अधिक उम्र के किसी भी व्यक्ति को वोटिंग करने का अधिकार नहीं रहेगा। एक व्यक्ति को 6 वोट डालना होंगे, जिनमें प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, शहर अध्यक्ष, शहर महासचिव, विधानसभा अध्यक्ष के साथ ब्लाक अध्यक्ष को एक-एक वोट जाएगा। वोट डालते ही वह युवक कांग्रेस का सदस्य भी बन जाएगा। यह प्रक्रिया पूरे एक महीने तक चलेगी। इसके बाद मिले वोट के आधार पर प्रदेश अध्यक्ष तय किया जाएगा। जिन्हें कम वोट मिलेंगे, उन्हें नीचे का पद दिया जा सकता है, क्योंकि युवक कांग्रेस में आरक्षण सिस्टम भी लागू है।
बड़ी संख्या में नेताओं ने लगाई एक-दूसरे के खिलाफ आपत्ति
नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया होने के बाद अब कल इस चुनाव के मैदान में उतरे नेताओं द्वारा एक-दूसरे के नाम पर आपत्ति लगाने का सिलसिला चला। कल लगाई गई आपत्तियों की आज सुनवाई और जांच होगी। इसके बाद फिर इन आपत्तियों का निराकरण होगा और चुनाव की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved