
बरेली। पिछले शुक्रवार को हुए उपद्रव के बाद आज फिर जुमे की नमाज का दिन है। उससे पहले बरेली में शुक्रवार को जुमा की नमाज से पहले शहर में 8,000 पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। पूरे बरेली शहर को पांच सेक्टर में बांटकर एक-एक एएसपी को प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही 13 सीओ, 700 दारोगा, 2500 सिपाही समेत दूसरे जिलों से आई फोर्स को चौराहों, मस्जिदों के आसपास तैनात किया गया है और ड्रोन से चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है। गुरुवार दोपहर तीन बजे से शनिवार दोपहर तीन बजे तक यानी 48 घंटे तक के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
आज शाम मस्जिदों (Mosques) में जुमे की नमाज (Friday Prayer) से पहले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) में तनाव के बीच इंटरनेट (Internet) बंद कर दिया गया है, सड़कें सुनसान हैं और सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। पिछले हफ़्ते ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर विवाद को लेकर एक प्रदर्शन रद्द होने के बाद शहर में हिंसा भड़क उठी थी। शुक्रवार की नमाज़ के बाद एक मस्जिद के बाहर 2,000 से ज़्यादा प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हुई थी, जिसके बाद 81 लोगों को गिरफ़्तार किया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved