img-fluid

‘एक विलेन रिटर्न’ सीआई कलेक्शन में ‘शमशेरा’ से भी पीछे

July 30, 2022

इन्दौर।   कल रिलीज हुई मोहित सूरी की फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न’ के रिव्यू तो बेहतर हैं, लेकिन कलेक्शन में अभी पीछे रह गई है। फिल्म में मोहित ने सस्पेंस को बरकरार रखने वाले अपने अंदाज को बखूबी दिखाया है कि फिल्म आखिर तक लोगों को सोचने पर मजबूर कर रही है कि आखिर विलेन है कौन…? पिछली कई फिल्मों को लेकर निराश चल रहे सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में इस फिल्म के कई शो बेहद कम कमाई वाले रहे हैं।


हालांकि, ये पहला दिन था और कल रविवार है। रिव्यू पढऩे के बाद कई लोग इसे देखने के लिए सिनेमाघरों की ओर रूख कर सकते हैं, ऐसी उम्मीदें की जा रही है। सीआई (सेंट्रल इंडिया) के लगभग हर छोटे-बड़े सिनेमाघरों ने इस फिल्म को लगाया है, लेकिन छोटे सेंटर और सिंगल स्क्रीन कमजोर साबित हुए हैं। कल पहले दिन सीआई के इस फिल्म के कलेक्शन मात्र 27 लाख रहे हैं, जो फ्लॉप हो चुकी ‘शमशेरा’ से भी कम है। ‘शमशेरा’ ने पहले दिन सीआई में 35 लाख की कमाई की थी। दूसरी ओर मल्टीप्लेक्स ने लंबे समय बाद आई इस सस्पेंस फिल्म को सबसे ज्यादा शो दिए हैं। मल्टीप्लेक्स को उम्मीद है कि आज और कल शो को दर्शक मिल सकते हैं। फिल्म के रिव्यू को लेकर चर्चा शुरू हो गई है, जिसके बाद यूथ इस फिल्म को लेकर खिंचा जा सकता है, क्योंकि अब अगले हफ्ते कोई नई फिल्म नहीं है। जॉन अब्राहिम, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया ने तो फिल्म में बेहतर काम किया ही है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा अर्जुन कपूर के काम को लेकर की जा रही है।

Share:

  • 240 करोड़ के मेट्रो रेल ट्रैक ठेके के लिए चार कम्पनियां दौड़ में

    Sat Jul 30 , 2022
    33.53 किलोमीटर के यलो लाइन में होगा ट्रैक का काम, 7.48 किमी का हिस्सा अंडरग्राउंड भी रहेगा इंदौर। मेट्रो प्रोजेक्ट का काम अच्छी गति से 24 ही घंटे चल रहा है। सुपर कॉरिडोर, एमआर-10 से लेकर रोबोट चौराहा तक पिलरों के निर्माण के साथ सेगमेंट लॉन्चिंग का काम जारी है। वहीं अगले चरण के टेंडर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved