img-fluid

BMC चुनाव से पहले एकनाथ शिंदे ने कर दिए बड़े ऐलान, ड्रीम प्रोजेक्ट्स के बारे में दी जानकारी

December 15, 2025

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में राज्य चुनाव आयोग (election Commission) ने सोमवार को बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) समेत 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, राज्य में महानगरपालिका चुनाव के लिए एक ही चरण में 15 जनवरी 2026 को वोटिंग होगी। इसके बाद 16 जनवरी को चुनाव का परिणाम जारी किया जाएगा। अब बीएमसी के चुनाव से पहले राज्य के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने बड़ी घोषणाएं कर दी हैं।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया है कि महालक्ष्मी रेस कोर्स को डेवलप करने के लिए बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी के नेतृत्व में 125 एकड़ की जमीन पर लोगों के लिए सेंट्रल पार्क बनाने का काम शुरू हो रहा है। इसमें गार्डन, अर्बन फॉरेस्ट और सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगे। 10 लाख स्क्वायर फीट का स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स भी बनेगा।


AI ग्राफिक्स के माध्यम से भव्य पार्क की रूपरेखा दिखाई गई है। पार्क के अलावा यहां कोई और कंस्ट्रक्शन नहीं होगा। स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में लगभग सभी खेल उपलब्ध होंगे जैसे क्रिकेट, टेबल टेनिस आदि। ये एक तरीके से सबसे बड़े सेंट्रल पार्क में से एक होगा और इस पार्क को मेट्रो लाइन समेत सभी रास्तों से जोड़ा जाएगा।एक बड़ा पार्किंग एरिया भी तैयार किया गया है।

राज्य के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने इसके साथ ही बताया है कि इस प्रोजेक्ट के साथ-साथ ठाणे में वीविंग टावर, टाउन पार्क, 25 एकड़ में स्नो पार्क और एम्यूजमेंट पार्क तैयार किया जाएगा। ठाणे मेट्रो और बुलेट ट्रेन की लाइन को भी कनेक्ट किया जाएगा।

Share:

  • Indian bowlers found their wings in the valleys of Dharamshala... a perfect combination of swing and seam was on display, Arshdeep and Harshit became the game-changers

    Mon Dec 15 , 2025
    Desk: In the second T20 match against South Africa played in Mullanpur, both bowling and batting proved to be weaknesses for the Indian team. Now, on Sunday (December 14), at the Himachal Pradesh Cricket Association Stadium in Dharamshala, the Indian bowlers showcased their full potential and made the team’s victory easy. With a resounding 7-wicket […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved