
मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Deputy Chief Minister Eknath Shinde) ने मंगलवार को अपने प्रतिद्वंद्वी और शिवसेना (उबाठा) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर तीखा हमला बोला। शिंदे ने कहा कि लोग मेहनती लोगों का समर्थन करते हैं, न कि उनका जो घर में निठल्ले बैठे हैं और फेसबुक लाइव के जरिए लोगों से बात करते हैं।
नासिक में आयोजित एक कार्यक्रम में शिंदे चार पूर्व पार्षदों को अपनी पार्टी में शामिल कराने पहुंचे थे। ये सभी पार्षद उद्धव गुट छोड़कर अब शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में आ गए हैं। इसी मौके पर बोलते हुए शिंदे ने इशारों-इशारों में उद्धव पर तंज कसा कि “2022 में बनी सरकार ने आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति से दूर रहकर सिर्फ काम पर ध्यान दिया। इसलिए जनता उन्हें पसंद करती है जो काम करते हैं, न कि उन्हें जो निष्क्रिय रहते हैं।”
उद्धव पर क्या आरोप लगाए
कोरोना काल के दौरान उद्धव ठाकरे पर यह आरोप बार-बार लगाया गया था कि वे मुख्यमंत्री रहते हुए भी लोगों के बीच नहीं आए और सिर्फ सोशल मीडिया के जरिए लोगों से जुड़ते रहे। शिंदे समर्थक इसी मुद्दे को चुनावी और राजनीतिक हमले के तौर पर इस्तेमाल करते रहे हैं।
शिंदे ने मंच से कहा, “हम बालासाहेब ठाकरे और आनंद दीघे के विचारों और विकास के विजन को आगे बढ़ा रहे हैं। जो पार्षद आज हमारे साथ आए हैं, वे असल में अपने घर लौटे हैं। पिछली बार आप सभी का चुनाव चिह्न धनुष-बाण था, अब फिर वही आपके पास है।”
बता दें कि जून 2022 में एकनाथ शिंदे की बगावत से शिवसेना में बड़ा विभाजन हुआ था। इसी बगावत के चलते महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई और शिंदे, भाजपा के समर्थन से मुख्यमंत्री बने। नवंबर 2024 के चुनावों के बाद देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बने, जबकि शिंदे और अजित पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved