img-fluid

क्‍या दूसरी बार मां बनना चाहती है एकता कपूर ? जानिए क्‍या है वायरल खबर की सच्‍चाई

May 11, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । एकता कपूर (Ekta Kapoor) एक बेटे की मां हैं जिन्हें वह बहुत प्यार करती हैं। एकता सेरोगेसी (surrogacy) के जरिए सिंगल मदर बनी थीं। अब फिल्ममेकर (filmmaker) को लेकर हाल ही में खबर आई कि वह दूसरा बेबी (Baby) चाहती हैं और सेरोगेसी के जरिए दूसरे बेबी की मां बनना चाहती हैं। हालांकि जैसे ही यह खबर वायरल होने लगी सोशल मीडिया पर तभी एकता के करीबी सोर्स का इस पर रिएक्शन आ गया है और उन्होंने इस खबर की सच्चाई बताई है।


नहीं कर रहीं दूसरा बेबी प्लान
ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एकता के सोर्स ने इन खबरों को गलत बताया है। यह गलत खबरें एक्सेप्ट नहीं की जाएगी। यह बहुत ही फनी है जब लोग ऐसी खबर लेकर आते हैं। दरअसल, बॉलीवुड लाइफ की खबर थी कि एकता दूसरी बार मां बनने वाली हैं। ऐसा भी कहा जा रहा था कि उनके 5 साल का बेटा रावी अपने लिए भाई या बहन चाहता है। एकता बच्चे की इस ख्वाहिश को पूरा करना चाहती हैं।

बर्थडे पर मिली थी पहले बेटे की जानकारी
बता दें कि कुछ दिनों पहले मीडिया से बात करते हुए एकता ने उस वक्त के बारे में बताया था जब उन्हें सरोगेसी के बारे में पता चला था। एकता ने कहा था, जब मुझे पता चला कि सरोगेट ने कंसीव कर लिया था, उस दिन 7 जून थी। मेरे बर्थडे पर मुझे पता चला था और मैं काफी खुश हुई थी। मुझे समय आया कि यह बड़ी जिम्मेदारी है। मैंने बस एक शो लिखा था जिसमें बॉलीवुड की ए लिस्ट एक्ट्रेसेस थीं। शो का नाम था मेंटलहुड।

प्रोफेशनल लाइफ
एकता की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो इसी साल उनकी फिल्म क्रू रिलीज हुई है जिसमें कृति सेनन, करीना कपूर खान और तब्बू लीड रोल में थीं। वहीं अब उनकी फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 आने वाली है। वहीं उनके टीवी शोज की बात करें तो लास्ट उनका शो बरसातें था जिसमें शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन लीड रोल में थे।

Share:

  • इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज़ होने को तैयार, पुष्पा 2 को टक्‍कर देगी सिंघम अगेन

    Sat May 11 , 2024
    मुंबई (Mumbai) । ये साल कई मायनों में याद किया जाएगा। इस साल कई बड़ी फिल्में (Movies) रिलीज़ हो रही हैं जो ऑडियंस के लंबे इंतजार को खत्म करेंगी। ये ऐसी फिल्में हैं जो बजट, एक्टर्स, दमदार कहानी और पहली झलक के लिए सालों से खबरों में बनी हुई थीं। इस साल थिएटर्स में भारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved