मुंबई। स्टार प्लस (Star Plus) का हिट शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी (kyonki saas bhee kabhee bahoo thee) अपने सीजन 2 के साथ वापसी करने जा रहा है। शो की वापसी को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। शो के सीजन 2 में शो की ओजी कास्ट वापस आएगी। बीजेपी लीडर स्मृति ईरानी शो में तुलसी का किरदार निभाएंगी। वहीं, अमर उपाध्याय शो में मिहिर का किरदार निभाने को तैयार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में एकता कपूर के पिता भी नजर आ सकते हैं।
एकता कपूर के पिता सीरियल में आएंगे नजर?
रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शो में एकता कपूर के पिता जीतेंद्र कैमियो कर सकते हैं। हालांकि, मेकर्स की तरफ से ऐसा अभी कोई भी ऐलान नहीं किया गया है।
स्मृति कर रही हैं शो की शूटिंग
बता दें, स्मृति ईरानी और अमर को हाल ही में एकता कपूर के मुंबई स्थिति पर देखे गए थे। उन्होंने एकता कपूर का जन्मदिन भी मनाया था। रिपोर्ट्स की मानें तो स्मृति ईरानी ने जेड प्लस सिक्योरिटी के बीच सीरियल की शूटिंग शुरू कर दी है। अमर उपाध्याय के शूट की कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
रिपोर्ट्स की मानें तो क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 में स्मृति और अमर के अलावा हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान जैसे स्टार्स की भी वापसी हो सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved