img-fluid

प्रापर्टी विवाद में मां और बहू के सामने बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या

May 19, 2024


इन्दौर। प्रापर्टी विवाद (property dispute) में मां (mother) और बहू के सामने बड़े भाई (elder brother) ने छोटे भाई (younger brother) की चाकू मारकर हत्या कर दी। वह खुन्नस में घर पहुंचा था और घर जाते ही उसने सबके साथ मारपीट भी की। बताया जा रहा है कि पुस्तैनी मकान को बेचने के लिए विवाद चल रहा था। आरोपी को पुलिस (police) ने हिरासत में ले लिया है।



बाणगंगा पुलिस ने बताया कि कालिंदी गोल्ड कॉलोनी की घटना है। यहां आशीष खरे मां, पत्नी और 5 साल की बेटी के साथ रहता था। आशीष और उसके बड़े भाई कमलेश में पुस्तैनी मकान को बेचने के लिए विवाद चल रहा था। कई बार विवाद ने बड़ा रूप भी लिया, लेकिन हर बार रिश्तेदारों ने समझौता करा दिया। कल रात को कमलेश घर पर पहुंचा और दरवाजे के बाहर खड़े होकर गालियां देने लगा। आशीष की पत्नी ने गेट खोला तो कमलेश मारपीट करने लगा। बीचबचाव के लिए उसकी मां भी आई तो उसके साथ भी हाथापाई की। इसके बाद छोटे भाई आशीष पर सीने में चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद आशीष निढाल होकर जमीन पर गिर गया। आसापास के लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए अरविंदो अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कमलेश को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर आशीष की पत्नी की शिकायत पर हत्या का केस भी दर्ज किया गया है।

Share:

  • BJP ने शुरू किया ऑपरेशन झाड़ू, AAP को कुचलने के लिए बनाए 3 प्लान', AAP दफ्तर में CM केजरीवाल का संबोधन

    Sun May 19 , 2024
    नई दिल्ली. स्वाति मालीवाल (swati maliwal) से मारपीट के मामले को लेकर राजधानी दिल्ली (dehli) में जबरदस्त सियासत (politics) चल रही है. केजरीवाल (kejriwal) के आरोपी निजी सचिव (pa) विभव कुमार (Vibhav Kumar) को देर रात कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया. इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved