
बैंकॉक। खूंखार जंगली जानवरों(ferocious wild animals), सांपों से भरे हुए सुनसान जंगल (Dangerous Forest) में एक दिन भी बिताना बेहद जोखिम भरा है. ऐसे में अगर कोई इंसान इस तरह के जंगल में खो जाए तो उसपर क्या बीतेगी आप कल्पना कर सकते हैं. ऐसे ही कुछ हालात एक बुजुर्ग के साथ बन गए जब वो एक जंगल में खो गया, हालांकि तीन दिन बाद उन्हें बचाया जा सका।
खबरों के मुताबिक, ब्रिटेन (Britain) के एक 72 वर्षीय बुजुर्ग लियोनार्ड बैरी वेलर (Leonard Barry Weller) थाईलैंड में रहते हैं. हाल ही में वो थाईलैंड (Thailand) के खोन केन (Khon Kaen) प्रांत में अपने दोस्तों से मिलने गए. लेकिन इस बीच वेलर एक जंगल (Forests of Thailand) में खो गए. तमाम कोशिशों के बाद उन्हें वापस लौटने का रास्ता नहीं मिला.
बुजुर्ग लियोनार्ड बैरी वेलर ने बताया कि तीन दिनों तक वह जंगल में फंसे रहे. वहां उन्होंने कुछ भी नहीं खाया. वो पहाड़ी और पेड़ की पत्तियों से बारिश का पानी पीकर जिंदा रहे. रात में वो एक रॉक फॉर्मेशन पर सोते थे. यह जंगल जंगली जानवरों और खतरनाक जीवों से भरा पड़ा है. यहां तेंदुए, हाथी, भालू और सांप, बिच्छू का डर बना रहता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved