राजगढ़। मलावर थाना क्षेत्र (Malawar police station area) के ग्राम नाल्याखेड़ी स्थित नाला के समीप लगे खजूर के पेड़ से गिरने पर 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम (PM) के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
थानाप्रभारी जितेन्द्रसिंह चौहान के अनुसार ग्राम लखनवास निवासी बापूलाल (65) पुत्र देवाजी धनगर की खजूर के पेड़ से गिरने पर मौत हो गई। बताया गया है व्यक्ति ग्राम नाल्याखेड़ी स्थित नाले के समीप लगे खजूर के पेड़ से बकरियों के लिए पत्ती तोड़ रहा था, तभी वह नीचे गिर गया, जिससे सिर में गंभीर चोट लगी और उसकी मौत हो गई।मृतक के बेटे विष्णू धनगर की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved