img-fluid

खेत से गोभी चुराने के आरोप में बुजुर्ग की हत्‍या, मोतिहारी में आरोपी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

November 29, 2023

नई दिल्‍ली । बिहार (Bihar)के मोतिहारी जिले में एक हैरान (Astonished)कर देने वाला मामला(Case) सामने आया है। जब गोभी चोरी के आरोप (Blame)में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या (the killing)कर दी गई। घटना दुलमा पंचायत के वार्ड-9 की है। जहां फूलगोभी की चोरी के आरोप में बुजुर्ग की जान ले ली। मृतक की पहचान दुलमा बारापाकड़ ग्राम का निवासी रघुनाथ प्रसाद (55) के तौर पर हुई है।


थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि रघुनाथ प्रसाद फुलगोभी लेकर आ रहा था। इस पर खेत से चोरी कर फुलगोभी लाने का आरोप लगा कर पिटाई की गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।घटना मंगलवार की सुबह की है। मृतक के चेहरे पर धारदार हथियार का प्रयोग किए जाने का निशान है। पुलिस को अभी तक आवेदन नहीं मिला है।

मृतक के परिजन मारपीट कर हत्या किए जाने की बात बता रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है। वहीं पुलिस ने कहा कि हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

Share:

  • Jaguar Car Fire: चलती लग्जरी जगुआर कार में लगी आग, पलभर में हुई राख

    Wed Nov 29 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। गुरुग्राम (Gurugram)में मंगलवार को एक बार फिर दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मानेसर पॉलिटेक्निक (Manesar Polytechnic)के सामने एक चलती लग्जरी जगुआर (luxury jaguar)कार में आग (Fire)लग गई। देखते ही देखते करीब एक करोड़ रुपये की जगुआर जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। गनीमत यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved