img-fluid

चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को दिया नया चुनाव चिन्ह

October 11, 2022

मुंबई: चुनाव आयोग (election Commission) ने शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट (Eknath Shinde faction) को ‘दो तलवारें और ढाल’ चुनाव चिह्न आवंटित (election symbol allotted) किया. आयोग ने कल उनकी पार्टी को ‘बालासाहेबंची शिवसेना’ (Balasaheb’s Shiv Sena) का नाम दिया था. निर्वाचन आयोग ने इससे पहले सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde) के नेतृत्व वाले धड़े की ओर से शुरुआत में सौंपी गई चुनाव चिह्न की लिस्ट को खारिज कर दिया था. इसके बाद शिंदे गुट ने ‘बालासाहेबंची शिवसेना’ के लिए अपने पंसद के तीन नए चुनाव चिह्नों की लिस्ट मंगलवार को निर्वाचन आयोग (ईसी) को सौंपी थी, जिसमें पीपल का वृक्ष, दो तलवार और ढाल तथा सूरज शामिल था.


दरअसल निर्वाचन आयोग ने शनिवार को शिवसेना के दोनों खेमों- उद्धव ठाकरे के नेतृव वाले धड़े और शिंदे के नेतृत्व वाले धड़े- को तीन नवंबर को अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न का इस्तेमाल करने से प्रतिबंधित कर दिया था और दोनों धड़ों से अपने गुट के लिए नए नाम और नए चुनाव चिह्न की लिस्ट देने को कहा था.

इसके बाद आयोग ने सोमवार को उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना के धड़े को ‘शिवसेना – उद्धव बालासाहेब ठाकरे’ नाम और ‘मशाल’ चुनाव चिह्न आवंटित किया था. वहीं एकनाथ शिंदे के गुट को ‘बालासाहेबंची शिवसेना’ (बालासाहेब की शिवसेना) नाम आवंटित किया गया, लेकिन शिंदे खेमे के चुनाव चिह्न के रूप में ‘त्रिशूल’, ‘गदा’ और ‘उगते सूरज’ को खारिज कर दिया था. आयोग ने शिंदे नीत धड़े को मंगलवार सुबह तक चिह्नों की नई सूची सौंपने को कहा था.

Share:

  • पहली बार दिल्ली से बाहर बेंगलुरु में होगी अगली भारतीय सेना दिवस परेड

    Tue Oct 11 , 2022
    नई दिल्ली । भारतीय सेना दिवस परेड (Indian Army Day Parade) पहली बार (For the First Time) दिल्ली से बाहर (Outside Delhi) अगले साल (Next Year) बेंगलुरु में होगी (Will be held in Bengaluru) । 2023 की सेना दिवस परेड दक्षिणी कमान क्षेत्र (Southern Command Area) में आयोजित की जाएगी (Will be Held) । बता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved