
नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर से चुनाव आयोग (Election Commission) पर आरोप (Allegations) लगाए हैं। गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में राहुल गांधी ने दावा किया है कि कर्नाटक (Karnataka) में उनकी पार्टी के समर्थक वोटर्स (Voters) के नाम वोटर लिस्ट से हटाने की कोशिश की गई थी। राहुल गांधी ने कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के आलंद विधानसभा सीट के आंकड़ों का हवाला देते हुए ये दावा किया है। अब राहुल गांधी के इस आरोप पर चुनाव आयोग ने भी जवाब दिया है। आयोग ने राहुल के आरोपों को पूरी तरह से झूठा और बेबुनियाद बताया है।
राहुल गांधी का आरोप है कि जिन वोटरों के नाम हटाने की कोशिश की गई और जिनके नाम का इस्तेमाल कर नाम हटाने के लिए आवेदन दिए गए, उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं थी। राहुल ने दावा किया कि आलंद विधानसभा क्षेत्र में 6018 मतदाताओं का नाम हटाने के लिए आवेदन दिए गए। राहुल ने आगे दावा किया कि महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के राजौरा विधानसभा क्षेत्र में इसी तरीके का इस्तेमाल करके 6850 नाम जोड़े गए।
राहुल गांधी ने कहा- “इस मामले की जांच कर्नाटक की सीआईडी कर रही है। सीआईडी ने 18 पत्र भेजकर कुछ जानकारियां मांगी, लेकिन यह जानकारी नहीं दी गई क्योंकि इससे वहां तक पहुंचा जा सकेगा जहां से यह अभियान चलाया जा रहा है।” राहुल गांधी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह लोकतंत्र की हत्या करने वालों तथा वोट चोरों की रक्षा कर रहे हैं। राहुल गांधी ने मांग की है कि निर्वाचन आयोग को एक हफ्ते के भीतर कर्नाटक की सीआईडी के साथ पूरी जानकारी साझा करनी चाहिए।
चुनाव आयोग ने दिया राहुल के आरोप का जवाब
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved