
भागलपुर । भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन (BJP spokesperson Shahnawaz Hussain) ने कहा कि राजद और कांग्रेस द्वारा (By RJD and Congress) चुनाव आयोग को सॉफ्ट टारगेट बनाया जा रहा है (Election Commission is being made Soft Target) । शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में मतदाता सूची के परीक्षण पर कोई गलतफहमी पैदा करने की आवश्यकता नहीं, चुनाव आयोग अच्छी नीयत से इसे कर रहा है।
भाजपा नेता ने कहा कि राजद और कांग्रेस के लोग जान चुके हैं कि वे हारने वाले हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में हार का ठीकरा वे चुनाव आयोग पर फोड़ना चाह रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चुनाव आयोग को सॉफ्ट टारगेट बनाया जा रहा है। बिहार में बीएलओ बहुत अच्छे तरीके से कार्य का निष्पादन कर रहे हैं। नाम उसी मतदाता का कटेगा जिनका निधन हो चुका है या ऐसे मतदाता का नाम कटेगा जिनके नाम दो स्थानों पर हैं। सही मतदाता का नाम नहीं कटेगा।
प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने बांग्लादेश में फिल्म निर्माता सत्यजीत रे के घर को गिराने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश सुधरने वाला नहीं है। भाजपा नेता हुसैन ने धर्मांतरण को लेकर कहा कि किसी का भी लालच देकर, साजिश के तहत विवाह के नाम पर धर्म बदलने का अधिकार किसी को नहीं होना चाहिए। लालच देकर अगर धर्म परिवर्तन किया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। महाराष्ट्र में ऐसा कानून बन रहा है।
उन्होंने कहा कि सभी जगह पर धर्मांतरण विरोधी कानून जरूर बनना चाहिए। एससीओ बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एससीओ सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री जयशंकर ने चीन के सामने ही पाक को लताड़ा है। आतंकवाद से भारत कोई समझौता नहीं करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पीएम मोदी 18 जुलाई को मोतिहारी आ रहे हैं। वे जब बिहार आते हैं तो कई सौगात देते हैं। मोदी आएंगे, खुशियां लाएंगे। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग अपने पीएम के इंतजार में हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved