
डेस्क: कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की वोटर अधिकार यात्रा (Voter Rights Yatra) का आज तीसरा दिन है. बिहार के गया से राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मतदाता अधिकार यात्रा को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. लोग समझ रहे हैं कि भाजपा ने पहले चुनाव आयोग को अपने कब्जे में लिया और अब वोट चोरी की कोशिश हो रही है. लेकिन जनता अब पूरी तरह से जागरूक है. लोकतंत्र की धरती बिहार से लोकतंत्र को खत्म नहीं होने दिया जाएगा. यह यात्रा ऐतिहासिक साबित होगी.
मुख्य चुनाव आयुक्त की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने आगे कहा कि उन्होंने अब तक तथ्यों के आधार पर कोई साफ जवाब नहीं दिया. हमें बताया जाए कि जो लोग जीवित हैं उन्हें मृतक क्यों घोषित कर दिया गया. ऐसे हजारों उदाहरण हमारे पास हैं. उन्होंने केवल वही पढ़ा जो उन्हें पीएमओ से उपलब्ध कराया गया. वही बातें दोहरा रहे हैं जो उन्हें सिखाई गई थीं. अगर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली है तो इसे साफ कर देना चाहिए. इसमें छुपाने या शर्म की कोई बात नहीं है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved