
नई दिल्ली: क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को सोमवार को कोलकाता के जादवपुर स्थित एक स्कूल में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) सत्यापन से जुड़ी सुनवाई के लिए बुलाया गया था. लेकिन वह उस दिन राजकोट में विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल टीम की ओर से खेल रहे थे, इसलिए सुनवाई में शामिल नहीं हो सके.
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि मोहम्मद शमी और उनके भाई मोहम्मद कैफ दोनों को इस सुनवाई के लिए बुलाया गया था. शमी ने निर्वाचन आयोग (Election Commission) से नई तारीख देने का अनुरोध किया, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. अब उनकी सुनवाई 9 जनवरी से 11 जनवरी के बीच होगी. मोहम्मद शमी कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 93 के मतदाता हैं, जो रासबिहारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.
पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि शमी और उनके भाई द्वारा भरे गए नामांकन फॉर्म में कुछ गलतियां पाई गई थीं. इसी वजह से दोनों को सत्यापन सुनवाई के लिए बुलाया गया था. हालांकि मोहम्मद शमी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, लेकिन अपने क्रिकेट करियर की वजह से वह कई सालों से कोलकाता में रह रहे हैं. वह कम उम्र में ही कोलकाता आ गए थे और यहां बंगाल के पूर्व रणजी कप्तान समबरन बनर्जी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लिया. इसके बाद उन्होंने बंगाल की अंडर-22 टीम में जगह बनाई.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved