img-fluid

चुनाव आयोग ने किया बड़ा ऐलान, IAS-IPS समेत 470 अधिकारियों को किया नियुक्त

September 28, 2025

नई दिल्ली: भारत चुनाव आयोग (ECI) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) और कुछ राज्यों में होने वाले उपचुनाव के लिए 470 केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त (470 central observers appointed) कर दिए हैं. साथ ही उनकी सूची भी जारी कर दी है. अक्टूबर-नवंबर में बिहार में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Bihar) होने के साथ-साथ अक्टूबर में जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, झारखंड, तेलंगाना, पंजाब, मिजोरम और ओडिशा में उपचुनाव होने हैं, इसके लिए विभिन्न राज्यों में कार्यरत 470 अधिकारियों को केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया गया है, जिनमें 320 IAS, 60 IPS और 90 IRS/ICAS आदि शामिल हैं.

बता दें कि चुनाव आयोग के अपडेट के अुनसार, अक्टूबर-नवंबर 2025 में बिहार विधानसभा की 225 सीटों के लिए चुनाव होंगे. वहीं गुजरात की कड़ी और विसावदर, केरल की एक सीट, पंजाब की लुधियाना वेस्ट और पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे. उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की कटरा बाजार सीट पर भी उपचुनाव होना है, जो विधायक बावन सिंह के निधन के कारण खाली हुई है, लेकिन तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ है. जम्मू-कश्मीर की 4, पंजाब की एक, आंध्र प्रदेश की 3, ओडिशा-हरियाणा और पश्चिम बंगाल की एक-एक सीट पर भी राज्यसभा उपचुनाव होने हैं.


बता दें कि चुनाव आयोग ने पर्यवेक्षकों को उम्मीदवारों के लिए चुनावी खर्च पर नजर रखने के लिए नियुक्त किया है. इनकी जिम्मेदारी चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से लेकर चुनाव परिणाम आने तक प्रत्याशियों की हर गतिविधि की रिपोर्ट चुनाव आयोग को देना और आवश्यक सुझाव देना है. निष्पक्ष, विश्वसनीय और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित कराना भी इनकी जिम्मेदारी होगी. पर्यवेक्षकों को अपनी जिम्मेदारी का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है और किसी भी तरह की कोताही न बरतने को कहा गया है. साफ-साफ निर्देश हैं कि अगर कोई शिकायत मिली तो जिम्मेदारी पर्यवेक्षक होंगे.

Share:

  • हम भारत के राष्ट्रीय हितों का पूरा सम्मान करते हैं रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव

    Sun Sep 28 , 2025
    संयुक्त राष्ट्र । रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Russian Foreign Minister Sergei Lavrov) ने कहा कि हम भारत के राष्ट्रीय हितों का पूरा सम्मान करते हैं (We fully respect India’s National Interests) । रूस और भारत की दोस्ती अमेरिका को खूब खटक रही है। यही कारण है कि रूस से तेल खरीदने को लेकर अमेरिका […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved