img-fluid

राहुल गांधी को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, मांगा सबूत

August 10, 2025

नई दिल्ली: कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकार ने रविवार (10 अगस्त, 2025) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि एक महिला ने दो बार मतदान किया. शीर्ष चुनाव अधिकारी ने कहा कि राहुल गांधी के ये दस्तावेज पूरी जांच करने में मदद करेंगे. राहुल गांधी ने पिछले सप्ताह नई दिल्ली में एक सम्मेलन के दौरान ये दस्तावेज दिखाए थे.

नोटिस में मुख्य निर्वाचन अधिकार लिखा, ‘राहुल गांधी ने कहा कि मतदान अधिकारी की ओर से दिए गए रिकॉर्ड के अनुसार, श्रीमती शकुन रानी ने दो बार वोट किया है, लेकिन पूछताछ में श्रीमती शकुन रानी ने कहा कि उन्होंने सिर्फ एक बार वोट किया है, दो बार नहीं.

नोटिस में ये भी कहा गया कि सीईओ कार्यालय की ओर से की गई प्रारंभिक जांच से यह भी पता चला है कि राहुल गांधी की ओर से दिखाए गए टिक-मार्क वाला दस्तावेज मतदान अधिकारी की ओर से जारी नहीं किया गया है.

नोटिस में मुख्य निर्वाचन अधिकार लिखा, ‘राहुल गांधी से निवेदन है कि उनके पास जो दस्तावेज है, उसे आयोग के सामने रखें, जिसके आधार पर फैसला लिया जाए कि श्रीमती शकुन रानी या किसी अन्य ने दो बार मतदान किया है और आयोग की ओर से इसकी तह तक जांच की जाएगी.

वहीं बिहार में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर चुनाव आयोग ने रविवार (10 अगस्त, 2025) को कहा कि एक अगस्त को बिहार की ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद से अब तक किसी भी राजनीतिक दल ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने के लिए संपर्क नहीं किया है. आयोग के मुताबिक, ड्राफ्ट सूची पर एक सितंबर तक दावे और आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती है, जिसमें पात्र नागरिकों के नाम शामिल करने या अयोग्य नाम हटाने का प्रावधान है.

Share:

  • अमेरिका में बैठे PAK आर्मी चीफ ने भारत को दी न्यूक्लियर वॉर की गीदड़ भभकी

    Sun Aug 10 , 2025
    नई दिल्ली: पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनिर ने अमेरिका में बैठकर गीदड़ भभकी दी है. उन्होंने कहा कि अगर भारत से युद्ध में पाकिस्तान को अस्तित्व संकट का सामना करना पड़ा तो वे पूरे क्षेत्र को परमाणु युद्ध में धकेल देंगे. उन्होंने कहा, ‘हम एक परमाणु राष्ट्र हैं, अगर हमें लगे कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved