
पटना । बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को देखने के लिए (To see the preparations for Bihar Assembly Elections)चुनाव आयोग की टीम पटना पहुंची (Election Commission Team reached Patna) । इस टीम में नौ सदस्य शामिल हैं। बताया जा रहा है कि टीम पहले राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ मुलाकात करेगी और चुनावी प्रक्रिया, सुरक्षा व्यवस्था और बूथ प्रबंधन की समीक्षा भी करेगी।
इस दौरान चुनाव आयोग की टीम सभी जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ भी बैठक करेगी और तैयारियों को समझेगी। बताया गया कि टीम में शामिल अधिकारी अगले तीन दिनों तक अलग-अलग प्रमंडलीय मुख्यालयों में बैठक करेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि यह टीम सभी प्रमंडलों के आयुक्त और सभी निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगी। इस दौरान राज्य को चार भागों में बांटकर सभी प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी की मौजूदगी में निर्वाचन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी संग प्रशिक्षण बैठक करेगी। अलग-अलग टीम पटना, बेगूसराय, मोतिहारी और पूर्णिया में चुनाव संबंधी प्रशिक्षण बैठक करेगी।
बुधवार को बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन विभाग में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के राज्यस्तरीय प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी। इस क्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने 25 जून से 26 जुलाई तक चुनाव आयोग के निर्देश पर चलने वाले घर-घर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी थी। इस बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनाव आयोग के निर्देश की प्रति भी उपलब्ध कराई गई।
इस क्रम में बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) विनोद सिंह गुंजियाल ने राज्य के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के राज्य स्तरीय प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि उनके प्रतिनिधि जिलास्तरीय बैठकों में अनिवार्य रूप से भाग लें ताकि उनके सुझाव प्राप्त हो सकें। बताया गया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के स्तर पर मतदाता सूची के युक्तिकरण के क्रम में राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर सुझाव प्राप्त किया जाना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved