
पटना । कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Congress leader Pawan Kheda) ने कहा कि चुनाव आयोग (Election Commission) पीएम मोदी के इशारों पर (On behest of PM Modi) कठपुतली की तरह काम करता है (Works like a Puppet) । उन्होंने शुक्रवार को पटना में मीडिया से बात करते हुए कटाक्ष किया कि बिहार में नीतीश कुमार हैं और मुद्दे भी बेशुमार हैं।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बिहार दौरे के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं पटना आया हूं और कई कार्यक्रमों में शिरकत करूंगा। बिहार में नीतीश कुमार हैं और मुद्दे भी बेशुमार हैं। कई सारे मुद्दों पर आज चर्चा की जाएगी।” चुनाव आयोग पर बात करते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और भारत गठबंधन के कई सदस्य इन मुद्दों पर लगातार चर्चा कर रहे हैं और चुनाव आयोग पर दबाव बना रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग कठपुतली की तरह काम करता है और पीएम मोदी के इशारों पर चलता है।”
उन्होंने आगे कहा, “हम दिसंबर से चुनाव आयोग पर दबाव बना रहे हैं और बोल रहे हैं कि आपकी प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है। उस पर जवाब देने के बजाए वे सिर्फ दाएं-बाएं घुमा रहे हैं और अब नया षड़यंत्र रच रहे हैं, जिससे लाखों-करोड़ों लोग, खासकर बिहार के अंदर, अपने मताधिकार से वंचित रह जाएंगे।” पवन खेड़ा ने मल्लिकार्जुन खड़गे के बिहार को लेकर दिए गए बयान का बचाव किया और कहा, “मैं उस समय उनके साथ मौजूद था और उन्होंने बिहार को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है। गलत बयानबाजी करना भाजपा की पुरानी बीमारी है और इसका इलाज जल्द होगा।”
इटावा में कथावाचकों के साथ हुई मारपीट पर कांग्रेस नेता ने कहा, “इटावा का मामला कोई अलग घटना नहीं है। ऐसी घटनाएं लगातार होती जा रही हैं, लेकिन सरकार उन मुद्दों से भागती है और अलग-अलग मुद्दों में हम लोगों को उलझाती है।” इमरजेंसी पर माफी मांगने के सवाल पर पवन खेड़ा ने कहा, “आज भाजपा के लोग नए-नए शब्द लेकर आ गए हैं। आज जिसको अमृतकाल कहा जा रहा है, वो अघोषित आपातकाल है। कांग्रेस पार्टी ने संविधान के माध्यम से इमरजेंसी लगाई और फिर संविधान के माध्यम से ही उसको हटाया। इतना ही नहीं, इस फैसले के लिए माफी मांगी और जनता ने माफ भी किया। बाद में इंदिरा गांधी के नेतृत्व में पार्टी को 353 सीटें मिलीं और सरकार बनाई।” खेड़ा ने प्रशांत किशोर के आरोपों पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा, “अगर आप एयरपोर्ट से बाहर निकलेंगे तो हर जगह सिर्फ कांग्रेस द्वारा किए गए काम ही दिखाई देंगे।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved