नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद (national president post of congress party) के लिए लंबे समय से चल रही खींचतान का अंत 21 अगस्त को होने के संकेत मिल रहे हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस सितंबर के मध्य तक अपना नया अध्यक्ष ((AICC national president ) चुन लेगी। इसके लिए चुनाव प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरू हो जाएगी और 20 सितंबर तक चुनाव हो जाएगा।
पार्टी कार्यकर्ता भी उनके साथ जुड़े हैं। ऐसे में विचारधारा के स्तर पर कांग्रेस मजबूती से लड़ाई लड़ सकती है। पर उनकी मुश्किल यह है कि राहुल गांधी ने अभी तक अपनी स्थिति साफ नहीं की है। ऐसे में नेताओं के मन में आशंकाएं हैं। अब माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए 21 अगस्त से चुनाव शुरू होंगे। राहुल गांधी इस पद के लिए चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इसको लेकर कोई स्पष्टता नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved