img-fluid

जल्द हो सकता है BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव

June 27, 2025

नई दिल्ली: बीजेपी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव (Election of the National President) के लिए एक और कदम आगे बढ़ा दिया है. पार्टी ने शुक्रवार (27 जून 2025) को तीन राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए राज्य चुनाव अधिकारी की घोषणा (State Election Officer) कर दी है. अभी तक बीजेपी ने 14 राज्यों में अपने प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया है. जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए 19 राज्यों में संगठन चुनाव की प्रक्रिया पूरी होनी जरूरी है..

ऐसे में देखा जाए तो अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव जल्द ही हो सकता है. बीजेपी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री किरन रिरिजू, उत्तराखंड में केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा और पश्चिम बंगाल में रविशंकर प्रसाद को अपना प्रदेश चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है. नेशलन रिटिर्निंग ऑफिसर डॉ. के लक्ष्मण ने चिट्ठी जारी कर तीनों के नाम का ऐलान किया है.


अब यह तीनों ही नेता इन राज्यों में जाएंगे और इन तीनों ही राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होगी, जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो जाएगा. बीजेपी के 19 राज्यों में संगठन का चुनाव होने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा, माना जा रहा है कि अगले महीने की शुरूआत तक पार्टी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए जरूरी तमाम प्रक्रियाओं को पूरा कर लेगी.

बचे हुए राज्यों की बात करें तो उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और उत्तराखंड जैसे राज्य शामिल हैं. जबकि असम, सिक्किम, बिहार, अरुणाचल, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, गोवा, केरल, लक्ष्यद्वीप, मेघालय, नागालैंड, राजस्थान और जम्मू कश्मीर में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और नए प्रदेश अध्यक्ष की ऐलान हो चुका है. BJP की स्थापना साल 1980 में हुई थी, जो आज के वक्त में देश की सबसे बड़ी पार्टी है. इस पार्टी ने 2014,और 2019 में पूर्ण बहुमत हासिल कर केंद्र सरकार बनाई थी. हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनाव में वह बहुमत के जादुई आंकड़े से पीछे रह गई थी.

Share:

  • धर्मनिरपेक्षता संविधान का एक मजबूत हिस्सा है - सपा विधायक अबू आसिम आजमी

    Fri Jun 27 , 2025
    मुंबई । सपा विधायक अबू असिम आजमी (SP MLA Abu Asim Aazmi) ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता (Secularism) संविधान का एक मजबूत हिस्सा है (Is a strong part of the Constitution) । महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अबू आसिम आजमी का मानना है कि सेक्युलरिज्म और सोशलिज्म देश को जोड़ते हैं । अबू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved