img-fluid

उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू, जल्द जारी होगा नॉटिफिकेशन

July 23, 2025

नई दिल्ली। चुनाव आयोग (Election Commission) ने उपराष्ट्रपति पद (Vice Presidential Post) के लिए इलेक्शन पर अपडेट दिया है। आयोग ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि ‘चुनाव आयोग पहले ही 2025 के उपराष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी सभी तैयारियां शुरू कर चुका है। दरअसल, 21 जुलाई की रात को उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दे दिया था। वहीं, बीते दिन उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया गया। धनखड़ ने अपना पद छोड़ने के पीछे स्वास्थ्य कारण बताए। अब इलेक्शन कमीशन उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराएगा।

इलेक्शन कमीशन ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए इसकी जानकारी दी। इसमें कहा गया कि ‘इलेक्शन कमीशन ने 2025 के उपराष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी सभी तैयारियां पहले ही शुरू कर दी हैं। इसके बाद अब जल्द ही इससे जुड़ी अन्य तैयारियां भी पूरी कर ली जाएंगी और इस पद के लिए चुनाव कब कराया जाएगा इसका ऐलान कर दिया जाएगा।


इलेक्शन कमीशन ने प्रेस नोट में कहा कि ‘गृह मंत्रालय ने 22 जुलाई 2025 को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की अधिसूचना जारी की। इसके बाद अब चुनाव कराया जाएगा। इस पर EC ने कहा कि ‘चुनाव आयोग को अनुच्छेद 324 के तहत भारत के उपराष्ट्रपति के पद के लिए चुनाव कराने का अधिकार है।’

इलेक्शन कमीशन ने बताया कि ‘इस चुनाव के लिए जो तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं, उनमें राज्यसभा और लोकसभा के निर्वाचित और मनोनीत सदस्यों के नाम, रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के नामों को फाइनलाइज करना। इसके अलावा सभी पूर्व उपराष्ट्रपतियों के चुनावों का बैकग्राउंड तैयार करने का काम किया जा चुका है।

Share:

  • गुजरात ATS ने अलकायदा से जुड़े 4 आतंकियों को किया गिरफ्तार

    Wed Jul 23 , 2025
    नई दिल्ली। गुजरात एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने बुधवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। एटीएस ने अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़े 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), दिल्ली और गुजरात (Delhi and Gujarat) के अलग-अलग हिस्सों में की गई, जिसमें मोहम्मद फैज, मोहम्मद फरदीन, सेफुल्लाह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved