img-fluid

चुनाव परिणाम सीमांचल और कोसी का इतिहास लिखेगा – मतदान के बाद पप्पू यादव

April 26, 2024


पूर्णिया । मतदान के बाद पप्पू यादव (Pappu Yadav after voting) ने कहा कि चुनाव परिणाम (Election Result) सीमांचल और कोसी का इतिहास (History of Seemanchal and Kosi) लिखेगा (Will Write) ।


बिहार के पूर्णिया संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव ने शुक्रवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद कहा कि पूर्णिया का परिणाम जात-पात, धर्म-मजहब की राजनीति को समाप्त करेगा। पूर्व सांसद पप्पू यादव मध्य विद्यालय पूर्णियाँ कोर्ट पश्चिम भाग मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूर्णिया का परिणाम जात-पात, धर्म-मजहब की राजनीति को समाप्त करेगा। उन्होंने कहा कि यह परिणाम सीमांचल और कोसी का इतिहास लिखेगा।

वोट डालने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज पूरा देश पूर्णिया को देख रहा है। पीएम, सीएम, विपक्ष एक व्यक्ति पप्पू यादव को समाप्त करने में लगा है। यहां के मुद्दे के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, यहां मुद्दा बस पूर्णिया के बेटे का है। यहां मुख्य मुद्दा पप्पू यादव को हटाने का है।

उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की। इशारों ही इशारों में राजद नेता तेजस्वी यादव को ‘छोटा राजा ‘ बताते हुए कहा कि उन्होंने एनडीए को वोट देने तक की बात कही है। उन्होंने पप्पू यादव को समाप्त करने की कोशिश की। यह चुनाव परिणाम संस्कृति का इतिहास लिखेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार यात्रा पर पप्पू यादव ने कहा कि उनका स्वागत है। वे देश के पीएम हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें विकास की बात करनी चाहिए।

Share:

  • अगर मैं बाहरी हूं तो बनारस से चुनाव लड़ रहे प्रधानमंत्री मोदी को क्या कहेंगे - रोहिणी आचार्य

    Fri Apr 26 , 2024
    छपरा । रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने कहा कि अगर मैं बाहरी हूं (If I am an Outsider) तो बनारस से चुनाव लड़ रहे (Who is Contesting from Banaras) प्रधानमंत्री मोदी को (To Prime Minister Modi) क्या कहेंगे (What will Say) ? सारण लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरी रोहिणी आचार्य ने बीजेपी द्वारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved