img-fluid

भारत में चुनाव प्रणाली खत्म हो चुकी है – कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

August 02, 2025


नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा कि भारत में चुनाव प्रणाली खत्म हो चुकी है (Election system in India is over) । राजधानी में आयोजित वार्षिक लीगल कॉन्क्लेव-2025 के मंच से कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनावी प्रक्रिया और मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं को लेकर गंभीर सवाल उठाए ।


राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें 2014 से ही चुनावों में “कुछ गड़बड़” होने का संदेह था, और अब उनके पास इसको लेकर ठोस सबूत हैं। राहुल गांधी ने कहा, “हम आने वाले कुछ दिनों में आपको साबित कर देंगे कि लोकसभा चुनाव में कैसे धांधली हो सकती है और हुई भी…” उन्होंने यह भी कहा, “सच्चाई यह है कि भारत में चुनाव प्रणाली पहले ही खत्म हो चुकी है। भारत के प्रधानमंत्री बहुत कम बहुमत के साथ भारत के प्रधानमंत्री हैं ।

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “मैं हाल ही में चुनाव प्रणाली के बारे में बोल रहा था। मुझे हमेशा से संदेह था कि 2014 से ही कुछ गड़बड़ है… मुझे गुजरात विधानसभा चुनावों में पहले से ही संदेह था। व्यापक जीत हासिल करने की यह क्षमता। कांग्रेस पार्टी को राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात में एक भी सीट नहीं मिलती, यह मेरे लिए आश्चर्यजनक था… जब भी हम बोलते थे, लोग कहते थे, सबूत कहां है? फिर, महाराष्ट्र में कुछ हुआ। लोकसभा में, हम चुनाव जीत गए। और फिर 4 महीने बाद, हम न केवल हारे, बल्कि हमारा सफाया हो गया। तीन दल अचानक गायब हो गए। हमने चुनावी कदाचार की गंभीरता से तलाश शुरू की। हमें यह महाराष्ट्र में पता चला, लोकसभा और विधानसभा के बीच 1 करोड़ नए मतदाता सामने आए। इनमें से अधिकांश वोट भाजपा को गए… अब मैं बिना किसी संदेह के कहता हूं कि हमारे पास सबूत हैं।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि कृषि कानून पर विरोध प्रदर्शन के बीच उन्हें धमकाने के लिए अरुण जेटली को भेजा गया था। राहुल गांधी शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वार्षिक विधि सम्मेलन में बोल रहे थे। राहुल गांधी ने कहा, “मुझे याद है जब मैं कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ रहा था और वे (अरुण जेटली) अब नहीं हैं, इसलिए शायद मुझे यह नहीं कहना चाहिए, लेकिन मैं कहूंगा, अरुण जेटली को मुझे धमकाने के लिए भेजा गया था। उन्होंने (जेटली) कहा कि अगर आप सरकार का विरोध करते हुए इसी रास्ते पर चलते रहे, तो हमें आपके खिलाफ कार्रवाई करनी होगी।’ मैंने उनकी तरफ देखा और कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि आपको पता है कि आप किससे बात कर रहे हैं, क्योंकि हम कांग्रेस के लोग हैं, हम कायर नहीं हैं।”

Share:

  • हाल ही में हुई भारी वर्षा ने हरियाणा सरकार के दावों की पोल खोल दी - कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा

    Sat Aug 2 , 2025
    सिरसा । कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा (Congress MP Kumari Sailja) ने कहा कि हाल ही में हुई भारी वर्षा (The recent Heavy Rainfall) ने हरियाणा सरकार के दावों की (Claims of Haryana Government) पोल खोल दी (Has Exposed) । कुमारी सैलजा ने कहा कि गुरुग्राम से लेकर हिसार, सिरसा तक प्रदेश के हालात बदतर हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved