img-fluid

हिंदुस्तान में इलेक्शन चोरी किए जा रहे हैं…राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

July 23, 2025

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने एक बार फिर केंद्र सरकार और चुनाव व्यवस्था पर हमला बोलते हुए दावा किया है कि देश में चुनाव ‘चोरी’ किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ राजनीतिक आरोप नहीं, बल्कि एक सच्चाई है जिसे कांग्रेस जनता के सामने लाने का काम कर रही है. इस पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पलटवार करते हुए उनके बयानों को झूठा और लोकतंत्र का अपमान करार दिया.

राहुल ने दावा किया कि कर्नाटक की एक लोकसभा सीट की जांच की गई, जहां बड़े पैमाने पर वोट चोरी का मामला सामने आया है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इसकी पूरी जानकारी जनता के सामने रखी जाएगी. बिहार का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि SIR (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट) के नाम पर SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के वोट चुराए जा रहे हैं.

राहुल गांधी ने चेताया कि कांग्रेस और INDIA गठबंधन इस अन्याय के खिलाफ न तो चुप बैठेंगे और न ही पीछे हटेंगे. यह लड़ाई संसद से लेकर सड़क तक लड़ी जाएगी. राहुल गांधी के इन आरोपों पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि विपक्ष हर दिन संसद को बाधित करने के लिए नया बहाना लेकर आता है और इस तरह देश की लोकतांत्रिक परंपरा और संसद की गरिमा को ठेस पहुंचा रहा है.


प्रधान ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस और उनके नेताओं को चुनाव आयोग और लोकतंत्र पर भरोसा तब तक ही रहता है, जब तक वे चुनाव जीतते हैं. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस कर्नाटक, हिमाचल और तेलंगाना में चुनाव जीतती है तो लोकतंत्र और चुनाव आयोग पूरी तरह सही लगते हैं. लेकिन जब वे महाराष्ट्र और हरियाणा जैसे राज्यों में हार जाते हैं, तो चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाए जाते हैं.

धर्मेंद्र प्रधान ने ‘वोट चोरी’ के आरोप को कांग्रेस का एक राजनीतिक शिगूफा करार दिया. उन्होंने कहा कि यह भारतीय लोकतंत्र का मजाक उड़ाने का एक तरीका बन गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस SC, ST और OBC के नाम पर तुष्टिकरण की राजनीति करती रही है और अब जब जनता उन्हें लगातार नकार रही है, तो वे जनादेश का अपमान कर रहे हैं.

प्रधान ने यह भी कहा कि जिन वर्गों की बात कांग्रेस कर रही है, उनकी सरकारों ने हाल ही में तेलंगाना और कर्नाटक में उन्हीं SC, ST और OBC वर्गों के अधिकार छीनने का काम किया है. उन्होंने याद दिलाया कि दशकों तक सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस ने कभी भी इन वर्गों को उनका हक नहीं दिया, बल्कि हमेशा अपने खास वोटबैंक को साधने की कोशिश की.

धर्मेंद्र प्रधान ने अपने बयान के अंत में कहा कि देश की जागरूक जनता अब कांग्रेस जैसे दलों की सच्चाई को अच्छी तरह पहचान चुकी है. यही वजह है कि कांग्रेस को एक के बाद एक राज्यों में हार का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि बार-बार ‘वोट चोरी’ की डफली बजाकर कांग्रेस सिर्फ अपने पिछड़े-विरोधी इतिहास को छिपाना चाहती है, लेकिन अब देश इसे बर्दाश्त नहीं करेगा.

Share:

  • वजन कम करने के दौरान भूलकर भी ना खाएं ये फल, वरना फायदे की जगह हो जाएगा नुकसान

    Thu Jul 24 , 2025
    नई दिल्ली। फल और सब्जियां शरीर को आवश्यक पोषक तत्व(Nutrients), विटामिन, मिनरल प्रदान करते हैं इसलिए इन्हें रोजाना खाने की सलाह दी जाती है. एक्सपर्ट के मुताबिक, हर इंसान को सुबह ब्रेकफास्ट में 1 फल जरूर खाना चाहिए और हरी सब्जियों (green vegetables) को डाइट में शामिल करना चाहिए. WHO के मुताबिक, जो लोग दिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved