
नई दिल्ली । बिहार (Bihar)में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव(assembly elections) होने हैं. इसे लेकर सभी पार्टियां तैयारियों(The parties are prepared) में जुट गई हैं. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार में संगठनात्मक मजबूती की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश पदाधिकारियों की नई टीम का ऐलान किया है. बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने अपनी नई टीम में कई नए चेहरों को शामिल किया है, जबकि कुछ पुराने अनुभवी नेताओं को भी अहम जिम्मेदारी दी गई है. नई टीम में 5 प्रदेश महामंत्री, 14 प्रदेश मंत्री, 13 प्रदेश उपाध्यक्ष, 1 प्रदेश कोषाध्यक्ष और 2 सह-कोषाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं.
प्रदेश उपाध्यक्षों में राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता और विधान परिषद सदस्य प्रमोद कुमार चंद्रवंशी प्रमुख नाम हैं. धर्मशिला गुप्ता जहां वैश्य समुदाय से आती हैं, जो पारंपरिक रूप से बीजेपी का समर्थन करता रहा है, वहीं प्रमोद चंद्रवंशी की नियुक्ति पार्टी के अति पिछड़ा वर्ग (EBC) तक पहुंच बढ़ाने के प्रयास का संकेत है.
इसके साथ ही पूर्व विधायक और दलित नेता बेबी कुमारी को भी प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही राजेंद्र सिंह को भी इस सूची में शामिल किया गया है. राजेंद्र सिंह पूर्व आरएसएस प्रचारक रहे हैं. राजेंद्र सिंह ने 5 साल पहले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़कर एलजेपी से चुनाव लड़ा था, लेकिन 2022 में बीजेपी में लौट आए.
पार्टी ने जिन 5 नेताओं को प्रदेश महामंत्री बनाया है, उनमें पूर्व विधायक शिवेश राम शामिल हैं, जो पिछले लोकसभा चुनाव में सासाराम (अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट) से बीजेपी प्रत्याशी थे. हालांकि, यह सीट कांग्रेस ने जीत ली थी.
किसे क्या जिम्मेदारी मिली, यहां देखें पूरी लिस्ट…
रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपने दो दिवसीय बिहार दौरे के दौरान पार्टी नेताओं से बातचीत की थी. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के अनुसार प्रधानमंत्री ने संगठन में सभी सामाजिक वर्गों को समुचित प्रतिनिधित्व देने पर जोर दिया था, जिसकी झलक नई टीम में साफ दिखाई देती है.
माननीय प्रदेश अध्यक्ष डॉ. @DilipJaiswalBJP जी के निर्देशानुसार प्रदेश पदाधिकारियों की सूची घोषित की जाती है। आप सभी को आपके यशस्वी कार्यकाल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।#BJP4Bihar pic.twitter.com/JV6UCOOz1B
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) May 31, 2025
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved