img-fluid

MP: वकील के घर आया 3 हजार 419 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजली बिल, जानिए क्या है मामला

July 26, 2022

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में वकील के घर बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिल 3 हजार 419 करोड़ रुपये से ज्यादा का भेज दिया। जिससे देखकर उपभोक्ता का ब्लड प्रेशर बढ़ गया। दरअसल वकील हॉर्ट पेशेंट हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह कारनामा मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के गृह नगर ग्वालियर में देखने को मिला है।

शहर के पाश इलाके सिटी सेंटर में मेट्रो टॉवर के पीछे शिव बिहार कॉलोनी में प्रियंका गुप्ता का घर है। प्रियंका ग्रहणी हैं और उनके पति संजीव पेशे से वकील हैं। संजीव बताते हैं कि इस बार उनका बिजली बिल 3 हज़ार 419 करोड़ रुपये से ज्यादा का आया। जिसे देखकर उनकी पत्नी प्रियंका का बीपी बढ़ गया और उनके पिता राजेंद्र प्रसाद गुप्ता जो हार्ट पेशेंट हैं, ब्लड प्रेशर बढ़ने के चलते अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। जहां उनका इलाज जारी है।

इस बात की जानकारी बिजली विभाग को लगी तो तत्काल उसने अपनी कमियों को छुपाने के लिए उनके बिल बिजली कंपनी संशोधित कर दिया है और 1300 रुपये का दोबारा भेजा है। बिजली बिजली कंपनी के महाप्रबंधक का कहना है कि ये मानवीय भूल है और संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। असिस्टेंट रेवेन्यू ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही जूनियर इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं, ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर का कहना है कि मामले में कार्रवाई की गई है।

प्रदेश में बिजली कंपनी की मनमानी से लोग परेशान हैं। कहीं लोग पॉवर कट की समस्या से दो-चार हो रहे हैं तो कहीं बढ़े हुए बिजली बिल उन्हें मुसीबत में डाल रहे हैं। ऐसे में देखने वाली बात यह है कि बिजली कम्पनी की मनमानी से लोगों को कब तक राहत मिल पाएगी। आए दिन आम लोगों के बिजली के बिल चार गुना बढ़कर आ रहे है। इससे लोग काफी परेशान है।

Share:

  • पटना में मिला मंकीपॉक्स का पहला संदिग्ध मरीज

    Tue Jul 26 , 2022
    पटना: पटना में मंकीपॉक्स (Monkeypox In Bihar) का पहला संदिग्ध मरीज मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया है. पटना सिटी (Patna City) के गुरहट्टा के खत्री लेन में 40 वर्षीय महिला में मंकीपॉक्स के लक्षण (Monkeypox Symptoms) पाए जाने के बाद पटना के सिविल सर्जन डॉक्टर कमल किशोर राय के विशेष दिशा-निर्देश पर पीएमसीएच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved