img-fluid

विद्युत मंडल की मुहिम..बिजली चोरी के 50 मामले पकड़े

December 23, 2022

  • शहर में स्मार्ट मीटर लगाए इसके बावजूद भी बिजली चोरी नहीं बंद हुई-मीटर में पीछे छेद करके तार लगाकर कर रहे थे टेंपरिंग

उज्जैन। विद्युत मंडल ने छापामार कार्रवाई करते हुए 2 दिन में 50 बिजली चोरों को पकड़ा है। स्मार्ट मीटर में भी बिजली चोरी की तकनीक इन चोरों ने बना ली है। 50 से 60 प्रतिशत तक शहर में बिजली चोरी होती थी। इसी को रोकने के लिए सबसे पहले फाइबर ऑप्टीकल केबल डाली गई और उसके बाद भी चोरी नहीं रुकी तो स्मार्ट मीटर बाजार में लाए गए और कहा गया कि इसमें कोई भी सामने की ओर से मीटर में छेड़छाड़ करेगा तो उसका फोटो आ जाएगा लेकिन मीटर में छेड़छाड़ करने वाले और बिजली चोरी करने वाले विशेषज्ञों ने मीटर से बिजली चोरी की नई तकनीक निकाली। इस नई तकनीक में मीटर में टेंपरिंग करने वाले ने मीटर के पीछे छेद करके वायर डाल दिए, इन वायरों के माध्यम से जब चाहे जब स्मार्ट मीटर को बंद कर दिया जाता है और जब चाहे शुरू कर दिया जाता है और इससे बिजली चोरी पकड़ में नहीं आ रही थी।


विद्युत मंडल हैरान था कि जब स्मार्ट मीटर और फाइबर ऑप्टीकल केबल डाल दी, उसके बावजूद बिजली चोरी कैसे हो रही है। विद्युत मंडल के कार्यपालन यंत्री राजेश हारोड़े ने शहर में इस बिजली चोरी को रोकने के लिए 6 टीम बनाई या 6 टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। 2 दिन में 50 स्थानों पर स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी करते उपभोक्ताओं को पकड़ा है। इसमें एक घर में जहाँ तार जोड़े गए हैं वह नूरजहाँ नाम की महिला के घर है, जो अमान मस्जिद के पास भगतसिंह मार्ग पर रहती है। इस प्रकार के कई कनेक्शन में बिजली चोरी पकड़ी गई है। श्री हारोड़े ने बताया आने वाले दिनों में भी विद्युत मीटर की टेंपरिंग के संबंध में कार्रवाई की जाएगी।

Share:

  • हमारे वार्डों से कुत्ते और मवेशी नहीं पकड़ रहे हैं..भेदभाव का आरोप

    Fri Dec 23 , 2022
    कांगे्रसी पार्षद कल निगम आयुक्त से मिले उज्जैन। कांग्रेस के सभी पार्षद कल नगर निगम आयुक्त से मिले और उन्हें वार्डों की समस्या से अवगत कराया। इस दौरान पार्षदों ने कहा कि कांग्रेस पार्षदों के वार्डों में बरसात के बाद से ही गाजर घास और अन्य झाडिय़ों की सफाई नहीं हुई है। नगर निगम की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved