img-fluid

इंदौर में खुलेगा बिजली थाना… 

July 16, 2025

  • प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाएंगे पुलिस अधिकारी, बिजली कम्पनियों ने शासन को भेजा प्रस्ताव
  • पहले चरण में आधा दर्जन थाने खुलेंगे, चोरी रोकने के साथ बकाया वसूली करेंगे

इंदौर। नियामक आयोग के समक्ष हर साल इंदौर सहित प्रदेश की तीनों बिजली कम्पनियां घाटे का हवाला देकर दरों में वृद्धि करवा लेती हैं, जिसके चलते घर-घर का बिजली बिल बढ़ता जा रहा है, जबकि भरपूर बिजली की उपलब्धता है। अब बिजली चोरी रोकने और बकायादारों से सख्त वसूली के लिए बिजली थानों की स्थापना की जाएगी, जिसका प्रस्ताव कम्पनियों ने शासन को सौंपा है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई ऊर्जा विभाग की बैठक में इसे मंजूरी भी दे दी गई।

इस तरह के बिजली थाने गुजरात में चल रहे हैं। उसी तर्ज पर अब इंदौर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर और रीवा में पहले चरण में 6 थाने खोले जा रहे हैं। यानी इन शहरों में एक-एक बिजली थाना खुलेगा, जहां पर पुलिस विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रतिनियुक्तियों पर बिजली कम्पनियों में भेजा जाएगा, जिनकी इन थानों पर नियुक्ति होगी। अभी इंदौर की पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी की पारेषण क्षति लगभग साढ़े 12 प्रतिशत है, जबकि मध्य क्षेत्र की 25.70 और पूर्वी क्षेत्र की सबसे अधिक 28.04 फीसदी है। पारेषण, यानी लाइन लॉस क्षति में बिजली चोरी भी शामिल रहती है।

हालांकि इंदौर की कम्पनी ने अपनी पारेषण क्षति विगत वर्षों में घटाई है और वसूली भी अधिक की। बावजूद इसके रसूखदारों से वसूली में समस्या आती है, जिसके चलते अब बिजली थाने बकाया वसूली कराने के साथ-साथ बिजली चोरी भी रोकेंगे और सीधे एफआईआर दर्ज होने से लेकर अन्य कानूनी कार्रवाई भी शुरू हो सकेगी। थानों में नियुक्त टीमें जाकर औचक निरीक्षण भी करेंगी और केस डायरी तैयार कर एफआईआर के साथ कोर्ट में भी ये मामले दर्ज होंगे। दूसरी तरफ 15 अगस्त से सभी सरकारी विभागों में प्रीपैड मीटर भी लगाए जाएंगे।

Share:

  • अब इंदौर का स्थान अहमदाबाद लेगा, स्वच्छता के ताज का ऐलान कल दिल्ली में होगा

    Wed Jul 16 , 2025
    हमसे कोई बाजी जीत नहीं पाया तो दूसरे दर्जे के शहरों को तमगा थमाया… सुपर स्वच्छ लीग में नहीं घोषित की जाएगी कोई रैंकिंग अंकों के आधार पर अभी भी सर्वोच्च है इंदौर इंदौर। स्वच्छता सर्वेक्षण (Sanitation Survey) के परिणाम का ऐलान और पुरस्कार वितरण (Prize distribution) समारोह कल गुरुवार को दिल्ली (Delhi) में होगा। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved