
नागदा। घिनौदा ग्रिड पर बिजली कंपनी का संविदा कर्मचारी दिलीप पिता मोहनलाल 33 केवी ग्रिड पर काम कर रहा था। काम करते हुए युवक को करंट लग गया जिसे इलाज के लिए इंदौर रैफर किया गया। रविवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सोमवार को परिजनों व ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलने पर पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत सहित खाचरौद एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी मौके पर पहुंचे और निराकरण करतेे हुए कंपनी द्वारा 4 लाख रुपए आर्थिक सहायता, ठेका कंपनी द्वारा 5 लाख, बीमा क्लेम 5 लाख कुल 14 लाख की आर्थिक सहायता मौके पर पत्र लेकर परिजनों को पेंशन परिवार के एक सदस्य को नौकरी सहित लाभ दिलाया। इसके बाद परिजनों ने चक्काजाम समाप्त किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved