img-fluid

मार्केट में धूम मचानें आ गए Elista तीन प्रीमियम स्‍मार्ट टीवी, मिलेगा एलेक्सा का सपोर्ट, देखें कीमत

June 14, 2022

नई दिल्ली। घरेलू कंपनी एलिस्टा ने webOS TV के साथ अपने अल्ट्रा-प्रीमियम स्मार्ट एलईडी टीवी को लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने एक साथ तीन स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं जिनमें 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच के मॉडल शामिल हैं। सभी टवी के साथ webOS TV ओएस दिया गया है और सभी टीवी के साथ बेजललेस डिजाइन मिलेगी।

एलिस्टा स्मार्ट एलईडी टीवी में ThinQ AI है, जो उपभोक्ताओं से दो तरह के संवाद से जुड़ती है। यह मोबाइल से यूजर के लिए स्मार्ट टीवी के इस्तेमाल को आसान बनाती है। इस तकनीक के साथ, यूजर्स इसमें बिल्ट-इन एलेक्सा तक अपनी आसान पहुंच बना सकते हैं और इस डिवाइस को वॉयस कमांड से मैनेज कर सकते हैं।


webOS TV से पावर्ड एलिस्टा स्मार्ट एलईडी टीवी एक मैजिक रिमोट के साथ आता है। इसमें नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो के लिए अलग से हॉटकी दी गई हैं। टीवी की स्क्रीन की ब्राइटनेस 400 निट्स तक है और सभी टीवी 4के क्वॉन्टम ल्यूसेंट और 1.07 बिलियन कलर्स के साथ आते हैं। टीवी की स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हटर्ज है। गेमिंग के लिए टीवी में लो लैटेंसी मोड भी मिलता है।

एलिस्टा के सीईओ पवन कुमार ने इस लॉन्चिंग पर टिप्पणी करते हुए कहा, “भारत में स्मार्ट टीवी इंडस्ट्री काफी तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है। उपभोक्ता आज अपने बजट में बेजोड़ अनुभव, बेहतर तकनीक और टीवी देखने का शानदार अनुभव चाहते हैं। हमारी सफलता की जड़ें उपभोक्ताओं को बेहतरीन क्वॉलिटी के उत्पाद प्रदान करने पर पूरा ध्यान केंद्रित करने और उनकी पहुंच के अंदर प्रीमियम उत्पाद प्रदान करने में हैं। स्मार्ट टीवी की श्रेणी में webOS TV की पावर से लैस एलिस्टा स्मार्ट एलईडी टीवी की लॉन्चिंग के बाद हमारी योजना इस श्रेणी में में अपनी सफलता को एक लेवल ऊपर ले जाने की है।”

सभी टीवी के साथ डॉल्बी ऑडियो और सराउंड साउंड मिलेगा। इसके अलावा टीवी के साथ डुअल बैंड वाई-पाई भी मिलेगा। कीमत की बात करें तो 43 इंच का टीवी 48,990 रुपये, 50 इंच का टीवी 59,990 रुपये और 55 इंच के टीवी को 70,990 रुपये खरीदा जा सकता है।

Share:

  • ईडी कार्यालय की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे कांग्रेस नेता हिरासत में लिये गये

    Tue Jun 14 , 2022
    नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ईडी कार्यालय की ओर (Towards ED Office) मार्च करने की कोशिश करने वाले (Trying to March) कई कांग्रेस नेताओं (Many Congress Leaders) को हिरासत में लिया है (Detained), जहां पार्टी नेता राहुल गांधी से पूछताछ की जा रही है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एआईसीसी मुख्यालय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved