
वाशिंगटन (Washington)। जब से एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर का अधिग्रहण (Twitter acquisition) किया है तब से उन्होंने कई बदलाव किए हैं। पहले ब्लू टिक (Blue Tick) के लिए सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू की अब उन्होंने ट्विटर का लोगो ही बदल दिया। अब लोगो (Twitter Logo) में नीली चिड़िया (blue bird) की बजाय कुत्ता (Dog) दिख रहा है।
मस्क के ट्वीट से तो ऐसा ही लग रहा है। लेकिन इस पर ठोस रूप से कुछ कहना सही नहीं है क्योंकि एलन मस्क अगले ही पल कुछ भी अलग कर सकते हैं।
मस्क ने इससे जुड़ा एक ट्वीट भी किया है। जिसमें एक फोटो शेयर की कि एक कुत्ता कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ था और ट्रैफिक पुलिस वाले के हाथ में लाइसेंस था, जिस पर नीली चिड़िया की फोटो थी। कुत्ता कह रहा था कि यह पुरानी फोटो है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved