
नई दिल्ली (New Delhi) । अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) का सीईओ (CEO) पद छोड़ने की घोषणा की है। मस्क ने कहा कि उन्होंने ट्विटर का नया सीईओ का चुन लिया है। हालांकि, अभी उन्होंने नए सीईओ के नाम की घोषणा नहीं की है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के मालिक मस्क ने संकेत दिए हैं कि ट्विटर की नई सीईओ एक महिला होगी। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि एनबीसी यूनिवर्सल की विज्ञापन प्रमुख लिंडा याकरिनो (Linda Yaccarino) ट्विटर की नई सीईओ बन सकती हैं।
हालांकि, एक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि अगले सीईओ के रूप में एला इरविन के नाम की भी चर्चा हो रही है। इरविन फिलहाल ट्विटर के ट्रस्ट एंड सेफ्टी एफर्ट्स डिविजन की प्रमुख हैं। कहा जा रहा है कि पदोन्नति के बाद उन्होंने मस्क के साथ अपने रिश्तों को अच्छा बनाया।
गौरतलब है, एलन मस्क ने गुरुवार को ट्वीट किया था कि उन्हें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि उन्होंने ट्विटर का नया सीईओ चुन लिया है। वह छह सप्ताह में अपनी जिम्मेदारी संभालेगी। उन्होंने लिखा, मैं सीईओ के पद से इस्तीफा दे दूंगा। अब ट्विटर के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में काम करूंगा। इसके बाद से लिंडा के नाम की चर्चा जोरों से हो रही है। आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं लिंडा, जिन्हें ट्विटर का नया सीईओ बताया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved