img-fluid

एलन मस्क फिर सुर्खियों में, ट्रंप की टीम से विदाई के दौरान आंख के पास दिखा काला निशान

June 01, 2025

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) के बेहद करीबी और मशहूर उद्योगपति एलन मस्क (Famous businessman Elon Musk) ने ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में जो खास जगह बनाई थी। मगर अब मस्क ने ट्रंप के ऑफिस से खुद को अलग कर लिया है। मंगलवार को मस्क ने आधिकारिक तौर पर ट्रंप प्रशासन से विदाई लेने की घोषणा कर दी। शुक्रवार को ह्वाइट हाउस (White House) में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के साथ एक विदाई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मस्क ने सभी का ध्यान खींचा, लेकिन उनकी बातों से नहीं बल्कि उनकी आंख के पास पड़ा एक काला निशान सुर्खियां बन गया।


पत्रकारों के सवाल पर क्या बोले मस्क
जैसे ही पत्रकारों की नजर मस्क की दाहिनी आंख के कोने पर पड़े नीले दाग पर पड़ी, सवाल दाग दिए गए। लेकिन मस्क ने इस पर कोई पर्दा नहीं डाला। हंसते हुए उन्होंने बताया कि यह निशान उनके 5 साल के बेटे एक्स की देन है, जिसने खेल-खेल में उनके चेहरे पर मुक्का मार दिया।

मस्क ने मजाकिया लहजे में कहा, “हम दोनों खेल रहे थे। मैंने उससे कहा, चलो तुम्हें मेरी आंख पर मारने का मौका देता हूं… और उसने सच में मार दिया।” मस्क ने बताया कि शुरुआत में उन्हें चोट का एहसास नहीं हुआ, लेकिन बाद में आंख के पास नीला निशान उभर आया।

मस्क ने ली फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों की चुटकी
जब पत्रकारों ने इस बारे में और कुरेदना चाहा तो मस्क ने भी चुटकी लेते हुए कहा, “कम से कम मैं फ्रांस के पास तो नहीं था।” उनका ये बयान फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिजिट पर हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो की ओर इशारा था। उस वीडियो में ब्रिजिट, मैक्रों को हल्के हाथ से धक्का देती नजर आई थीं, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हुईं।

Share:

  • मुइज्जू के बदले सुर, बोले- भारत को नाराज करने का इरादा नहीं था...

    Sun Jun 1 , 2025
    माले। मालदीव (Maldives) के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु (President Mohamed Muizzu) ने एक बार फिर भारत (India) के साथ अपने देश के रिश्तों को मजबूत करने और सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई है। उन्होंने कहा, “हम भारत (India) की महत्वपूर्ण भूमिका (Important role) को पूरी तरह से स्वीकार करते हैं। भारत हमारा निकटतम पड़ोसी है और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved