
डेस्क: दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क (Elon Musk) और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बीच टकराहट बनी हुई है. अब एलन मस्क ने राष्ट्रपति ट्रंप (Trump) के स्वीपिंग बजट बिल (Sweeping Budget Bill) का समर्थन करने वाले उन सांसदों (MPs) को हटाने की कसम खाई है, जिसकी उन्होंने आलोचना की थी क्योंकि इस वजह से देश का घाटा 3.3 ट्रिलियन डॉलर (Trillion Dollars) बढ़ जाएगा.
एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ऐलान करते हुए कहा, “कांग्रेस के हर सदस्य जिसने सरकारी खर्च को कम करने को लेकर अभियान चलाया और फिर इतिहास में सबसे बड़ी कर्ज वृद्धि के लिए तुरंत वोट भी किया, उन्हें शर्म से सिर झुकाना चाहिए! और अब इस धरती पर मेरा यही आखिरी काम है, तो वे अगले साल अपना प्राथमिक चुनाव हार जाएंगे.”
इसके कुछ घंटों बाद उन्होंने कहा कि अगर “इन्सेन स्पेंडिंग बिल पास हो जाता है, तो अगले दिन अमेरिका पार्टी का गठन किया जाएगा.” सोशल मीडिया पर सांसदों को दी गई इन धमकियों के साथ ही अरबपति मस्क ने खुद ही अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ अपने संबंधों को फिर से खराब कर दिया है जिसे सही करने की कोशिश उन्होंने की थी.
कथित तौर से डिपार्टफेंट ऑफ गवर्नमेंट इफिसियेंसी या Doge से हटने के बाद से, मस्क ने राष्ट्रपति ट्रंप पर लगातार हमलावर हैं और वह उनकेके बजट बिल की तीखी आलोचना भी की है, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि यह खर्च बढ़ाकर Doge में उनके काम को कमजोर करेगा. राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपने नाटकीय विवाद के बाद मस्क इस बिल के बारे में काफी समय तक अपेक्षाकृत शांत रहे थे, लेकिन इस पिछले वीकंड में वह फिर से उग्र हो गए और बहस में शामिल हो गए.
अब सोमवार को, मस्क ने कहा कि जिन सांसदों ने खर्च में कटौती करने का अभियान चलाया था, लेकिन इस बिल का समर्थन किया, उन्हें “शर्म से अपना सिर झुका लेना चाहिए! और अगर इस धरती पर यह मेरा आखिरी काम है, तो वे अगले साल अपना प्राइमरी हार जाएंगे.”
अपने बागी तेवर के साथ टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ ने एक बार फिर एक नई राजनीतिक पार्टी का आह्वान किया, उन्होंने कहा कि बिल के भारी खर्च से संकेत मिलता है कि “हम एक पार्टी वाले देश में रहते हैं – पोर्की पिग पार्टी (PORKY PIG PARTY)!”
उन्होंने आगे लिखा, “अब एक नई राजनीतिक पार्टी के गठन का समय आ गया है, जो वास्तव में लोगों की परवाह करती है.” ट्रंप के चुनावी अभियान के दौरान राजनीतिक अभियान में 277 मिलियन डॉलर का योगदान देने के बाद, अरबपति मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति के बेहद खास बन गए थे और ट्रंप के प्रशासन का एक अहम हिस्सा बन गए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved